0

‘सिर्फ 3 महीने का बैन… टेनिस के लिए दुखद…’ NADA पर भड़के दिग्गज, नंबर 1 खिलाड़ी से जुड़ा है मामला

‘सिर्फ 3 महीने का बैन… टेनिस के लिए दुखद…’ NADA पर भड़के दिग्गज, नंबर 1 खिलाड़ी से जुड़ा है मामला

Last Updated:

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है.

नंबर 1 खिलाड़ी से जुड़ा है मामला.

नई दिल्ली. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है. सिनर और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के बीच निलंबन को लेकर समझौता हो गया है जिसका मतलब है कि इटली का यह खिलाड़ी पांच मई से फिर से खेल सकता है.

इससे उनकी विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और वह सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल पाएंगे. पिछले साल मार्च में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने वाले सिनर को कोई खिताब या पुरस्कार राशि भी नहीं गंवानी पड़ेगी.

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने एक्स पर लिखा, ‘‘मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता.’’

विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस ने एक्स पर कहा, ‘‘टेनिस में निष्पक्षता नहीं है. सिनर की टीम ने केवल तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी तरफ से पूरी शक्ति लगा दी. कोई खिताब नहीं खोया, कोई पुरस्कार राशि नहीं खोई. दोषी है या नहीं? टेनिस के लिए दुखद दिन.’’

विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने मार्सिले ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई वाडा के साथ चर्चा कर सकता है और अब से यानिक सिनर की तरह खुद का बचाव कर सकता है.’’

विश्व के पूर्व नंबर एक ब्रिटिश खिलाड़ी टिम हेनमैन ने स्काई स्पोर्ट से कहा, ‘‘उसने अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता है और वह अगले तीन महीने तक एटीपी टूर में नहीं खेल पाएगा लेकिन फ्रेंच ओपन में खेलने का पात्र होगा. सिनर के लिए प्रतिबंध झेलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था लेकिन यह इस खेल के लिए कड़वे घूंट की तरह है.’’

homesports

‘सिर्फ 3 महीने का बैन… टेनिस के लिए दुखद…’ NADA पर भड़के दिग्गज

[full content]

Source link
#सरफ #महन #क #बन.. #टनस #क #लए #दखद.. #NADA #पर #भडक #दगगज #नबर #खलड #स #जड #ह #ममल