0

शाजापुर में बस-ट्रैक्टर की टक्कर के बाद हंगामा: घायल के परिजनों ने बस चालक से की मारपीट, 10 मिनट तक यातायात बाधित – shajapur (MP) News

मक्सी-शाजापुर मार्ग पर रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना ग्राम बंजारी के पास की है। यहां टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर बस चालक और घायल व्यक्ति के परिजनों के बीच समझौता हो ग

.

लेकिन जब बस शाजापुर की ओर जा रही थी और घायल को उसके परिजन चार पहिया वाहन में जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तब परिजनों ने दुपाड़ा रोड तिराहे पर बस को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद उन्होंने चालक को बस से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना के कारण शहरी हाईवे पर करीब 10 मिनट तक यातायात बाधित रहा।

सूचना मिलते ही लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने बताया कि पुलिस घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और सुरक्षा कारणों से बस को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला शांत हो गया।

#शजपर #म #बसटरकटर #क #टककर #क #बद #हगम #घयल #क #परजन #न #बस #चलक #स #क #मरपट #मनट #तक #यतयत #बधत #shajapur #News
#शजपर #म #बसटरकटर #क #टककर #क #बद #हगम #घयल #क #परजन #न #बस #चलक #स #क #मरपट #मनट #तक #यतयत #बधत #shajapur #News

Source link