0

इंस्टाग्राम पर लिखा ‘शादी की बधाई, तुम खुश रहो’ और लगा ली फांसी

इंदौर में एक लॉ स्‍टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है। इससे पहले उसने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि तुम खुश रहो, तुम्‍हें शादी की बधाई। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने यह कदम उठाया।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Sun, 16 Feb 2025 06:36:01 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Feb 2025 11:28:02 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गांव से कानून की पढ़ाई करने आए एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।जान देने के पहले उसने इंस्टाग्राम ””शादी के लिए बधाई,तुम खुश रहो””लिखा था। पुलिस को शक है उसने प्रेम संबंधों में जान दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है।

naidunia_image

  • खुड़ैल पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय सूरज पंवार भंवरकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहता था।
  • वह बायपास स्थित निजी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रहा था।
  • दोस्तों ने बताया शुक्रवार शाम पर फोन पर बातचीत कर रहा था।
  • इसके बाद सूरज बगैर बताए कहीं चला गया।
  • शनिवार को उसका शव तिंछा फाल में एक पैड़ पर मिला।
  • उसकी बाइक समीप ही खड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने शव देख कर पुलिस को खबर दी।
  • सूचना मिलने पर स्वजन व दोस्त भी पहुंच गए।
  • पुलिस के मुताबिक सूरज मूलत:मनावर(धार) का रहने वाला था।
  • उसके पिता राजेंद्र का कोरोना से निधन हो चुका है। छोटा भाई ही खेती और मां की देखभाल करता है।

गर्लफ्रेंड की मुखबिरी करने पर पत्नी की पिटाई

पारसी मोहल्ला में युवक ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। वह महिला मित्र के बारे में मुखबिरी करने पर गुस्सा था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी प्राची सोनकर के मुताबिक पति राजा की युवती से दोस्ती है। उसके बारे में मां को बताया था। आरोपित शनिवार शाम गुस्से में आया और प्राची की पिटाई कर दी।उधर एरोड्रम पुलिस ने पिंकी तायड़े निवासी पंचशील नगर की शिकायत पर पति नितिन के विरुद्ध केस दर्ज किया है।आरोपित पत्नी पर शक करता था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-law-student-wrote-on-instagram-congratulations-on-your-wedding-may-you-be-happy-and-hanged-herself-8380292
#इसटगरम #पर #लख #शद #क #बधई #तम #खश #रह #और #लग #ल #फस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-law-student-wrote-on-instagram-congratulations-on-your-wedding-may-you-be-happy-and-hanged-herself-8380292