0

MYH के पास बनेगा बड़ा हॉस्पिटल: मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर ने किया दौरा; एमजीएम मेडिकल से जुड़े अस्पतालों की जानी हालत – Indore News

मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर तरुण राठी रविवार को इंदौर आए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों की जानकारी और कुछ अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने केईएच कम्पाउंड में बनने वाली बड़े अस्पताल की बिल्डिंग की जमीन का भी निरीक्ष

.

इस मौके पर उन्होंने डीन डॉ. वीपी पांडे, एमवायएच सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव, सुुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुमित शुक्ला आदि से चर्चा की। साथ ही एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी, टीबी हॉस्पिटल, चाचा नेहरू सहित अन्य अस्पतालों की जानकारी ली। फिर वे केईएच कम्पाउंड में बनने वाले बड़े अस्पताल को लेकर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वहां अस्पताल के लिए चिह्नित जमीन की स्थिति देखी। यहां अधिकांश जर्जर हो चुके क्वार्टर्स को पहले ही तोड़ा जा चुका है। अभी कुछ और क्वार्टर्स हैं जिसमें स्टाफ रहता है। उसे लेकर भी चर्चा की। यहां मंदिर के पास कुछ कब्जे भी हैं जिनके बारे में भी जानकारी ली।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कब्जों की शिकायत डीन डॉ. वीपी पांडे को की गई थी। इस बर उन्होंने कलेक्टर को पत्र लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में मौजूद ऐतिहासिक धरोहर केईएम बिल्डिंग का भी दौरा किया। गौरतलब है कि कुछ माह पहले यहां हैलोवीन पार्टी आयोजित की गई थी।

#MYH #क #पस #बनग #बड़ #हसपटल #मडकल #एजकशन #कमशनर #न #कय #दर #एमजएम #मडकल #स #जड़ #असपतल #क #जन #हलत #Indore #News
#MYH #क #पस #बनग #बड़ #हसपटल #मडकल #एजकशन #कमशनर #न #कय #दर #एमजएम #मडकल #स #जड़ #असपतल #क #जन #हलत #Indore #News

Source link