शहर और आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही के कारण तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इनमें से दो हादसे हिट एंड रन के हैं, जहां चालकों ने घटना स्थल से भागकर जानबूझकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की।
.
मिसरोद में हिट एंड रन
मिसरोद इलाके में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक भयावह हादसा हुआ। बंगरसिया निवासी संजू किरार (42) अपने परिवार के साथ बेस्ट प्राइस स्टोर से खरीदारी करके बाहर निकले थे। इसी दौरान भोपाल से मंडीदीप की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में संजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया-
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है।
खजूरी सड़क पर बुजुर्ग की मौत
खजूरी सड़क इलाके में भी हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है। यहां शनिवार रात करीब 8 बजे 70 वर्षीय काशीराम भार्गव घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बैरसिया में पिकअप से टक्कर, मौलवी की मौत
बैरसिया इलाके में रविवार सुबह निशातपुरा निवासी 30 वर्षीय मौलवी मोहम्मद अली बाइक से बैरसिया आए थे। काम पूरा करने के बाद जब वह घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद अली की मौके पर ही मौत हो गई।
#तज #रफतर #वहन #क #टककर #स #तन #लग #क #मत #मसरद #बरसय #और #खजर #म #हए #हदस #कई #घयल #Bhopal #News
#तज #रफतर #वहन #क #टककर #स #तन #लग #क #मत #मसरद #बरसय #और #खजर #म #हए #हदस #कई #घयल #Bhopal #News
Source link