0

फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार घायल: शादी समारोह में जाते समय हादसा, सिविल अस्पताल में भर्ती – Mauganj News

मऊगंज की हनुमना तहसील में रविवार शाम करीब 8 बजे फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मऊगंज निवासी बाइक सवार बुद्धसेन बर्मा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

पुलिस के मुताबिक, वे हनुमना में एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी बहुती गांव के पास पीछे से चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और घायल को मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस वाहन चालक का पता लगा रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। प्रशासन से सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है।

#फर #वहलर #क #टककर #स #बइक #सवर #घयल #शद #समरह #म #जत #समय #हदस #सवल #असपतल #म #भरत #Mauganj #News
#फर #वहलर #क #टककर #स #बइक #सवर #घयल #शद #समरह #म #जत #समय #हदस #सवल #असपतल #म #भरत #Mauganj #News

Source link