प्रदेश की सड़कें अब तेलंगाना की तर्ज पर बनाई जाएगी। प्रत्येक सड़क का डाटा ऑनलाइन रहेगा। इसे सिंगल क्लिक कर देखा जा सकता है। इसमें सभी सड़क की पूरी जानकारी होगी। यानी सड़क निर्माण कब शुरू किया था और खत्म किया गया था। सड़क कितने समय में पूरी बनाई गई, उसकी ल
.
यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को रेसीडेंसी पर आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में विभाग की छवि बदलना शुरू हो जाएगी। सभी काम तय समय-सीमा और सुपर क्वालिटी होने चाहिए। प्रोजेक्ट में देरी नहीं होना चाहिए, इससे विकास कामों की लागत बढ़ती है। अभी नवाचार समय है, इंजीनियरों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने तेलंगाना और गुजरात दौरा किया है। सड़कों की गुणवत्ता के लिए बिटूमेन सरकारी रिफाइनरी से खरीदना ठेकेदारों के लिए आवश्यक किया गया है।
इंदौर के एलिवेटेड फ्लाई ब्रिज पर जल्द निर्णय खराब सड़कों को व्हाइट टॉपिंग कर सुधारा जा रहा है। बैठक करने का उद्देश्य प्रदेश में सड़कें तेजी बना है और प्रोजेक्ट लेट करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करना है। इंदौर के बीआरटीएस पर बनने वाले एलिवेटेड फ्लाई ब्रिज की आवश्यकता पर बातचीत चल रही है। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सड़कें जब प्रदेश के इंजीनियरों ने देखी तो कहा कि यहां सड़कें 6 साल पहले बनी लेकिन लगती ऐसी है कि 6 माह पहले बनी हुई है। नेमावर रोड निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार काम लेने के लिए रेट कम डालते हैं, इसके बाद काम पूरा नहीं करते। अब विभाग द्वारा ठेकेदारों की परफॉर्मेंस राशि दी जाएगी।
37 निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा मंत्री राकेश सिंह ने मूसाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन फ्लाई ओवर पुल के निर्माण कार्य, क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर 6 लेन फ्लाई ओवर पुल निर्माण का कार्य, सत्यसांई चौराहे पर 6 लेन फ्लाईओवर पुल निर्माण, देवास नाका चौराहा पर 6 लेन फ्लाई ओवर पुल निर्माण, बाणगंगा स्थित नए ओवर ब्रिज का निर्माण, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में अतिरिक्त 169 पीजी सीट हेतु उन्नयन कार्य, मानसिक अस्पताल परिसर बाणगंगा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निर्माण, नवलखा चौराहे पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, सांवेर रोड पर नए रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, खंडवा जिले के मंधाता क्षेत्र में संत सिंगाजी मंदिर परिसर तक पहुंच मार्ग निर्माण, खंडवा जिले के तीन पुलिया क्षेत्र में नवीन तीन भुजा वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, औंकारेश्वर के बंगाली आश्रम के पास नर्मदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल के शेष भाग का निर्माण, इंदौर-उज्जैन 6 लेन मार्ग, सोंडवा में सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, झाबुआ जिले के मेघनगर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, खरगोन जिले के धूलकोट में सी. एम. राइज योजनांतर्गत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माण, खंडवा जिले के छैगांव माखन में सीएम राइज स्कूल निर्माण सहित 37 निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और उसकी विस्तृत समीक्षा की।
मंत्री राकेश सिंह कहा-
लोक निर्माण का अर्थ लोक कल्याण है और समाज में इंजीनियर एक महत्वपूर्ण घटक है। छोटा या बड़ा कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर बगैर इंजीनियर की भूमिका के संभव नहीं है। इंजीनियर समाज की एक महत्वपूर्ण ईकाई है। सभी अधिकारी अपने में गुणवत्ता लाएं, कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। इंजीनियर साइट पर जाकर फिजिकल मॉनिटरिंग करें और ठेकेदार भी अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बरतें। आगामी सिंहस्थ को देखते सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लाएं। जो अधिकारी या ठेकेदार निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो समय पर अच्छा काम करेगा ऐसे अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पेंडिंग कामों पर सख्ती उन्होंने लेट चल रहे निर्माण कामों पर नाराजगी जताई और समय सीमा निर्धारित करने तथा टाइम एक्सटेंशन नियमों को सख्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मंत्री ने ठेकेदारों से अलग से चर्चा कर उनके सामने आ रही समस्याओं को समझा। वन अनुमति में देरी, लंबित भुगतान और भवन निर्माण की ड्राइंग व डिजाइन समय पर न मिलने जैसी समस्याओं पर तत्काल समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में तेजी लाएं मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर-उज्जैन रेल सेक्शन में सांवेर रोड मुख्य जिला मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के धीमी गति से निर्माण पर अप्रसन्नता व्यक्त की। इस पर सिंह ने ठेकेदार को काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-देपालपुर रोड को 4 लेन में परिवर्तित करने की मांग रखी। साथ ही इंगोरिया-उज्जैन रोड को पीथमपुर से नागदा तक विस्तार देने का सुझाव दिया।
#अब #तलगन #क #तरज #पर #बनग #परदश #क #सड़क #इदर #म #मतर #रकश #सह #बलसमय #पर #नरमण #नह #हन #पर #अधकरयठकदर #पर #हग #कररवई #Indore #News
#अब #तलगन #क #तरज #पर #बनग #परदश #क #सड़क #इदर #म #मतर #रकश #सह #बलसमय #पर #नरमण #नह #हन #पर #अधकरयठकदर #पर #हग #कररवई #Indore #News
Source link