0

GIS के बाद होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव: PM मोदी की भोपाल में BJP विधायकों और लीडर्स से होगी मीटिंग – Bhopal News

पीएम मोदी की भाजपा नेताओं के साथ बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हो सकती है।

ग्लाेबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने भोपाल आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक की

.

पीएम मोदी बागेश्वर धाम से 23 फरवरी की शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसे में राजभवन के सामने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीटिंग का प्लान है। हालांकि, इस बात पर भी चर्चा हुई है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कराई जाए। दोनों जगहों के प्रस्ताव पीएमओ भेजे गए हैं। अब पीएमओ से अंतिम मंजूरी के बाद बैठक और स्थान तय हो जाएगा।

साथ ही बीजेपी के किन-किन विधायकों और नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा होगी, इसकी लिस्ट आज-कल में फाइनल करके प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजी जाएगी।

15 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल को 5 साल हो गए।

GIS के बाद होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूरा प्रशासन और मंत्री विधायक, बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस समिट के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टल गया है। अब जीआईएस के बाद ही बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।

नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले नामों की लिस्ट पीएम मोदी ने एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में स्थान देने की बात कही है जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं हैं। अब एमपी बीजेपी संगठन चुनाव के साथ ही ऐसे नामों की लिस्ट भी तैयार कर रही है। जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और उनका नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड है। प्रदेश भर से गैर सरकारी डॉक्टर, पत्रकार, वकील, व्यवसायी, सोशल वर्कर्स, प्लेयर्स, उद्यमी, रिटायर्ड अफसर, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर जो अब राजनीति में काम करने के इच्छुक हैं। ऐसे अलग-अलग वर्गों के लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो रही है।

GIS को लेकर भोपाल को संजाया संवारा जा रहा है।

GIS को लेकर भोपाल को संजाया संवारा जा रहा है।

समिट में पीएम का दौरा राजनैतिक रूप से अहम पीएम मोदी भले ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में आ रहे हों। लेकिन, राजनैतिक रूप से उनका दौरा अहम है। बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का इसी महीने चयन होना है। अगले महीने से निगम, मंडल, आयोगों में राजनैतिक नियुक्तियों का दौर भी शुरू होगा।

60 दिनों में पीएम मोदी का दूसरा बुंदेलखंड दौरा

खजुराहो के नजदीक गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में पीएम मोदी एमपी के पहले ऐसे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे जो मंदिर में संचालित होगा। कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बुलावे पर पीएम मोदी के बाद 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम आएंगी। 60 दिनों में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के दौरे आएंगे। इससे पहले 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के तहत बनने वाले बांध का शिलान्यास किया था।

जीआईएस में एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ का एक्सपो लगाया जाएगा। इस एक्स-पो से मप्र के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को वैश्विक मंच मिल सकेगा। इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के जिलों के विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। जिससे स्थानीय शिल्प, कृषि और खाद्य उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

मेहमान देखेंगे कैसे बनती है जरी-जरदोजी, चंदेरी साड़ियां एक्स-पो में प्रदेश के 38 ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट) उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जिन्हें लाइव काउंटर और प्रोसेस काउंटर में बांटा गया है। लाइव काउंटर में बाघ प्रिंट, जरी जरदोजी, बाटिक प्रिंट, कालीन, चंदेरी साड़ी, बांस, बलुआ पत्थर और कपड़े की जैकेट जैसे आठ प्रमुख उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को कारीगर लाइव प्रस्तुत करेंगे। खास बात यह है कि देशी-विदेशी मेहमान भी कारीगरों के मार्गदर्शन में खुद भी इन उत्पादों को बनाने का अनुभव ले सकेंगे।

‘कुम्हार पुरा’ और ‘टेक्निकल जोन’ मानव संग्रहालय में मिट्टी के बर्तन और धातु कला के लाइव काउंटर भी आकर्षण का केंद्र होंगे। एक्स-पो में मसाले और फलों से जुड़े 32 ओडीओपी उत्पादों के स्टॉल पर इनकी मेकिंग प्रोसेस भी दिखाई जाएगी। इन काउंटर्स पर मेहमान इन उत्पादों को न केवल देख और समझ सकेंगे, बल्कि उन्हें खरीद भी पाएंगे। साथ ही 16 लाइव काउंटरों पर मध्यप्रदेश की पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन होगा, जहां अतिथि स्वयं इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें…

जिस डोम में PM रहेंगे, वहां 3000 मेहमानों को ही एंट्री

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लाल परेड ग्राउंड में 3 हेलिपेड बनाए जा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लाल परेड ग्राउंड में 3 हेलिपेड बनाए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होगी। इसमें देश के शीर्ष 50 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिस डोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री मिलेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#GIS #क #बद #हग #बजप #परदश #अधयकष #क #चनव #मद #क #भपल #म #BJP #वधयक #और #लडरस #स #हग #मटग #Bhopal #News
#GIS #क #बद #हग #बजप #परदश #अधयकष #क #चनव #मद #क #भपल #म #BJP #वधयक #और #लडरस #स #हग #मटग #Bhopal #News

Source link