केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के लिए गौरव का क्षण है। विश्वविद्यालय के चार प्राध्यापकों का थाईलैंड में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध-पत्र प्रस्तुति के लिए चयन हुआ है। यह पहली बार है जब एक ही संस्थान से चार प्राध्यापकों का एक
.
बैंकॉक के धोनबुरी विश्वविद्यालय में 19 से 23 फरवरी 2025 तक ‘पाली और बौद्ध अध्ययन की चुनौतियां और संभावनाएं’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डॉ. संगीता गुदेंचा, डॉ. कृष्णकांत तिवारी, डॉ. विवेक कुमार सिंह और डॉ. मंजु सिंह अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
चारों प्राध्यापक बौद्ध दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगे, जिसमें बौद्ध दर्शन का मानवीय निहितार्थ, शारीरिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर बौद्ध दृष्टिकोण, मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में बौद्ध मनोवैज्ञानिक दृष्टि और वर्तमान में बौद्ध शिक्षाओं की प्रासंगिकता शामिल है।
विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय ने इन प्राध्यापकों का विशेष अभिनंदन किया और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
#कदरय #ससकत #वशववदयलय #क #परधयपक #क #अतररषटरय #सगषठ #म #चयन #थईलड #म #बदध #दरशन #पर #करग #शध #परसतत #Bhopal #News
#कदरय #ससकत #वशववदयलय #क #परधयपक #क #अतररषटरय #सगषठ #म #चयन #थईलड #म #बदध #दरशन #पर #करग #शध #परसतत #Bhopal #News
Source link