यातायात पुलिस ने सोमवार को ऑटो की पहचान और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसे लेकर पहले दिन 82 ऑटो पर पहचान कोड अंकित किए गए। यह जानकारी यातायात थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने दी।
.
यातायात पुलिस की इस कार्रवाई में हर ऑटो के रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही ऑटो पर यूनीक कोड लिखा जा रहा है। इस प्रक्रिया में ऑटो मालिक और चालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। यह विशेष पहचान कोड ऑटो के आगे और पीछे दोनों तरफ लिखा जा रहा है।
यातायात पुलिस ने सभी ऑटो मालिकों को निर्देश दिया है कि वे अगले 7 दिनों के भीतर अपने वाहनों पर यूनीक कोड अवश्य लिखवाएं। यह कदम शहर में ऑटो संचालन को व्यवस्थित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इससे किसी भी घटना और शिकायत की स्थिति में ऑटो की तुरंत पहचान की जा सकेगी।
#शयपर #म #यतयत #पलस #क #नई #पहल #पहल #दन #ऑट #पर #यनक #कड #दन #म #सभ #ऑट #क #करन #हग #रजसटर #Sheopur #News
#शयपर #म #यतयत #पलस #क #नई #पहल #पहल #दन #ऑट #पर #यनक #कड #दन #म #सभ #ऑट #क #करन #हग #रजसटर #Sheopur #News
Source link