0

वीवो V50 स्मार्टफोन ₹34,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh बैटरी

मुंबई50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो V50 तीन कलर ऑप्शन- रेड रोज, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी नाइट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज यानी सोमवार (17 फरवरी) अपना नया स्मार्टफोन वीवो V50 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, 6.77 इंच क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल मेन और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

भारतीय मार्केट में वीवो V50 दो रैम और तीन स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। ऑफर के बाद इसके बेस वैरिएंट 8GB+128GB की कीमत 34,999 रुपए है। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से 25 फरवरी से खरीद खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।

वीवो V50: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V50 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का फुल HD+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स और रेजोल्यूशन 2392×1080 पिक्सल है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स में ZEISS टेक्नोलॉजी से बना 50 मेगापिक्सल (OIS) कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए वीवो V50 में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए फ्लैसचार्ज टेक्नोलॉजी वाला 90W का चार्जर कंपनी इस फोन के साथ दे रही है।
  • प्रोसेसर और OS: वीवो V50 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। ये फनटच OS15 पर रन करता है।
  • अन्य फीचर्स: वीवो V50 में इनडिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रींट सेंसर, USB टाइप-C चार्जिंग और बैक पैनल पर दो कलर टेंपरेचर वाला क्वाड रियर फ्लैस लाइट दी गई है।

वीवो V50 के तीन कलर और तीन डायमेंशन

स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम ग्रे, स्टारी नाइट और रोज रेड में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इन तीनों कलर ऑप्शन वाले स्मार्टफोन का डायमेंशन भी अलग-अलग है।

इसमें टाइटेनियम कलव वाला फोन – 16.329cm लंबा, 7.672cm चौड़ा और 0.739cm थीक है। स्टारी नाइट- 16.329cm ×7.672cm ×0.767cm और रोज रेड 16.329cm ×7.672cm ×0.757cm डायमेंशन के साथ उतारा गया है।

————————-

वीवो ने पिछले साल अगस्त में वीवो V40 सीरीज लॉन्च किया था। यहां इसके भी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जान लिजिए…

पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन

दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी के असर को रोक सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
#वव #V50 #समरटफन #क #शरआत #कमत #पर #लनच #इसम #इच #AMOLED #डसपल #50MP #टलफट #कमर #और #6000mAh #बटर
2025-02-17 07:54:34
[source_url_encoded