0

यूक्रेन में सेना भेजने के लिए ब्रिटेन तैयार: PM स्टार्मर बोले- शांति सुनिश्चित करना मकसद; आज जंग पर रूस-अमेरिका में बातचीत संभव

पेरिस/रियाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जंग के दौरान भी ब्रिटेन यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा था। - Dainik Bhaskar

जंग के दौरान भी ब्रिटेन यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा था।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जंग के बीच यूक्रेन में सेना भेजने के लिए तैयार है। स्टार्मर ने सोमवार को कहा कि वह शांति समझौते के तहत यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी के देने के लिए सेना भेजने को तैयार है।

डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

QuoteImage

मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं। मैं इसे गहराई समझता हूं कि, इसमें ब्रिटिश सैनिकों के लिए खतरे की आशंका भी है।

QuoteImage

स्टार्मर का ये बयान सोमवार को पेरिस में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले आया।

स्टार्मर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे थे।

स्टार्मर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे थे।

जंग के समाधान पर आज रूस-अमेरिका में बातचीत संभव

यूक्रेन जंग के समाधान पर आज सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बीच हाई लेवल मीटिंग हो सकती है। इसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सोमवार को सऊदी पहुंचे।

कल रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों देशों के नेताओं के बीच मीटिंग की पुष्टि की थी। रूस की तरफ से लावरोव के अलावा पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

दूसरी तरफ अमेरिकी डेलिगेशन में रुबियो के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर (NSA) माइकल वॉल्ट्ज और यूक्रेन और रूस के लिए वाशिंगटन के विशेष दूत विट कॉफ ​​​​​​शामिल होंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव। फाइल फोटो

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव। फाइल फोटो

मैक्रों ने जंग पर ट्रम्प और जेलेंस्की से बात की

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को यूक्रेन जंग के मसले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ​​​​​से बात की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मैक्रों ने लिखा-

QuoteImage

यूरोपीय नेताओं को एक साथ लाने के बाद, मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प और फिर राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की। हम यूक्रेन में स्थायी शांति चाहते हैं। इसे हासिल करने के लिए, रूस को अपनी आक्रामकता समाप्त करनी होगी, और इसके साथ ही यूक्रेन के लिए विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करनी होगी। नहीं तो सीजफायर मिंस्क समझौतों की तरह ही नाकाम हो सकता है।

QuoteImage

मैकों ने यूरोपीय देशों, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को प्राथमिकता बताया।

मैकों ने यूरोपीय देशों, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को प्राथमिकता बताया।

दावा- मीटिंग में जेलेंस्की को नहीं बुलाया

यूक्रेन जंग पर शांति वार्ता के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को नहीं बुलाया गया है। BBC न्यूज ने यूक्रेन सरकार के एक सीनियर अधिकारी के हवाल से इसकी पुष्टि की है। इससे पहले अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग ने यूक्रेन के शामिल होने की बात कही थी।

BBC के मुताबिक यूक्रेन को अभी तक वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। यूरोपीय देशों के नेताओं को भी इस वार्ता में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया है। वार्ता से यूरोप को बाहर रखने की आशंका के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति ने सोमवार को शिखर सम्मेलन का आयोजन रखा था। इसमें यूरोपीय देशों के नेता शामिल हुए।

—————————————-

यूक्रेन जंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की:बोले- जंग रोकने के लिए जल्द चर्चा होगी; अमेरिका ने कहा- यूक्रेन को NATO में शामिल नहीं करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर जंग खत्म करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प की पुतिन से लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। दोनों नेता एक-दूसरे के देशों का दौरा करने पर सहमत हुए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fbritain-ready-to-send-troops-to-ukraine-134495647.html
#यकरन #म #सन #भजन #क #लए #बरटन #तयर #सटरमर #बल #शत #सनशचत #करन #मकसद #आज #जग #पर #रसअमरक #म #बतचत #सभव
https://www.bhaskar.com/international/news/britain-ready-to-send-troops-to-ukraine-134495647.html