0

छात्रावास के बच्चे देर रात सड़कों पर घूमते मिले: उमरिया के चंदिया छात्रावास का गेट भी खुला था; सहायक आयुक्त ने कार्रवाई के दिए आदेश – Umaria News

उमरिया जिले के चंदिया स्थित 50 सीटर अनुसूचित जनजाति हॉस्टल में सोमवार की देर रात छात्रावास के कई बच्चे सड़कों पर घूमते हुए पाए गए। बताया जा रहा है कि हॉस्टल का मेन गेट भी खुला हुआ था, मामले को लेकर सहायक आयुक्त विमल चौरसिया ने तत्काल संज्ञान लिया है।

.

उन्होंने कहा इस घटना की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौरसिया ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

छात्रावास में रहने वाले बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात में बच्चों को देखने के बाद उन्हें छात्रावास वापस भेजा गया, लेकिन यह घटना छात्रावास में नियमित निगरानी की कमी को दर्शाती है।

#छतरवस #क #बचच #दर #रत #सडक #पर #घमत #मल #उमरय #क #चदय #छतरवस #क #गट #भ #खल #थ #सहयक #आयकत #न #कररवई #क #दए #आदश #Umaria #News
#छतरवस #क #बचच #दर #रत #सडक #पर #घमत #मल #उमरय #क #चदय #छतरवस #क #गट #भ #खल #थ #सहयक #आयकत #न #कररवई #क #दए #आदश #Umaria #News

Source link