0

आचार्य विद्यासागर की प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजन: भोपाल में संगीतमय भक्तामर पाठ और महा आरती, गौ सेवा का संकल्प – Bhopal News

भोपाल में श्री विद्या रथ केयर फाउंडेशन द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम स्मृति दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को श्री विद्यासागर कीर्ति स्तंभ, राजा भोज सेतु, कमला पार्क पर शाम 7 बजे से संगीतमय भक्तामर पाठ और महा आरती

.

फाउंडेशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन और सचिव आयुष बांगा ने बताया कि कार्यक्रम से पहले संस्था के पदाधिकारी असहाय लोगों को भोजन कराएंगे। आचार्य श्री के जीव दया और गौ सेवा के संदेश को आगे बढ़ाते हुए, संस्था के सदस्य विभिन्न गौशालाओं में जाकर गौ सेवा में योगदान देंगे।

समाज प्रवक्ता अंशुल जैन के अनुसार, फाउंडेशन जीव दया के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। यह आयोजन आचार्य विद्यासागर महाराज की शिक्षाओं और उनके बताए मार्ग पर चलने का एक प्रयास है।

#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समत #दवस #पर #आयजन #भपल #म #सगतमय #भकतमर #पठ #और #मह #आरत #ग #सव #क #सकलप #Bhopal #News
#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समत #दवस #पर #आयजन #भपल #म #सगतमय #भकतमर #पठ #और #मह #आरत #ग #सव #क #सकलप #Bhopal #News

Source link