0

300 आदिवासी परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर: शिवपुरी में पट्टा नहीं मिलने से पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे लोग – Shivpuri News

शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 39 ठकुरपुरा में रहने वाले आदिवासी परिवारों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। करीब 300 परिवार झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं।

.

मंगलवार को आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से मिलकर पट्टों की स्वीकृति की मांग की। महिलाओं का कहना है कि निजी भूमि न होने के कारण उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नेता हर चुनाव में पट्टे देने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई सुध नहीं लेता। पिछले वर्ष सभी परिवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक पट्टे जारी नहीं किए हैं।

पीड़ित परिवारों के लिए झोपड़ियों में रहना मुश्किल हो गया है। बारिश और गर्मी में स्थिति और भी खराब हो जाती है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है।

महिलाओं का कहना है कि वे कई वर्षों से पट्टे के लिए आवेदन कर रही हैं। अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। पट्टा न होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। आदिवासी परिवारों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पट्टे मिल जाएंगे और वे अपना पक्का मकान बना सकेंगे।

#आदवस #परवर #झपड़ #म #रहन #क #मजबर #शवपर #म #पटट #नह #मलन #स #पएम #आवस #यजन #क #लभ #नह #ल #प #रह #लग #Shivpuri #News
#आदवस #परवर #झपड़ #म #रहन #क #मजबर #शवपर #म #पटट #नह #मलन #स #पएम #आवस #यजन #क #लभ #नह #ल #प #रह #लग #Shivpuri #News

Source link