0

अश्लील टिप्पणी कर कंटेस्टेंट से मांगी थी माफी: रणवीर अलाहाबादिया ने कई बार शो में पछतावा जाहिर किया, शो के दर्शक ने सुनाया आखों देखा हाल

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते रणवीर अलाहाबादिया विवादों से घिर गए हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ उन पर सभ्यता खराब करने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच अब इंडियाज गॉट लेटेंट के शो में मौजूद ऑडियंस मेंबर ने वीडियो जारी कर बताया है कि अश्लील टिप्पणी करने के तुरंत बाद रणवीर ने कंटेस्टेंट से माफी मांगी थी। पेनल मेंबर समय रैना ने भी कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो सहज हैं या नहीं।

मोहित नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि जिस वक्त शो की शूटिंग चल रही थी, वो दर्शकों के बीच मौजूद थे। उन्होंने कहा, मुझे पता है उस दिन क्या हुआ। रणवीर ने जोक कहा और जोक कहने के तुरंत बाद उन्होंने तीन से चार बार कहा कि सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा। मैं जानता हूं कि सॉरी चीजें सुधार नहीं सकता, लेकिन उन्होंने ये साफ किया वो बच्चा सहज था या नहीं। उसके बाद भी उन्होंने उस बच्चे से थोड़ी देर तक बातें की थीं।

आगे मोहित ने बताया कि कुछ देर बाद समय ने भी उस बच्चे से पूछा कि क्या वो ठीक हैं। ये सब होने के बाद वो बच्चा भी उनसे बात कर रहा था। थोड़ी देर बाद वो लड़का जीत गया और समय ने जाकर उसे गले लगाया। रणवीर ने भी गले लगाकर कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो, सॉरी अगर उस जोक के लिए तुम्हें बुरा लगा। समय ने आगे उससे कहा कि तुम बहुत क्रेजी कर रहे हो। मोहित ने आगे कहा कि बेवजह नफरत नहीं फैलाना चाहिए।

बताते चलें कि यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी। 8 फरवरी को जब ये एपिसोड रिलीज किया गया तो शो विवादों से घिर गया। शो के पेनल समेत शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई और असम समेत कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुईं। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शो का कंट्रोवर्शियल एपिसोड डिलीट करवा दिया। इसके कुछ समय बाद साइबर सेल के निर्देश में समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।

Source link
#अशलल #टपपण #कर #कटसटट #स #मग #थ #मफ #रणवर #अलहबदय #न #कई #बर #श #म #पछतव #जहर #कय #श #क #दरशक #न #सनय #आख #दख #हल
2025-02-18 10:16:24
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Franveer-allahabadia-apologized-to-the-contestant-for-making-obscene-comments-134496840.html