0

टीबी मरीजों की मदद में आगे आया कोहिनूर ग्रुप: निक्ष्य मित्र योजना के तहत मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए – Indore News

इंदौर के जिला क्षय उन्मूलन केंद्र मल्हारगंज में कोहिनूर ग्रुप ने टीबी मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निक्ष्य मित्र योजना के तहत संस्था ने 20 फूड बास्केट का वितरण किया।

.

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष हेमंत जैन, सचिन खाबिया, जितेंद्र चौधरी, संदीप बोथरा और निलेश डाकोलिया मौजूद रहे। कोहिनूर ग्रुप के फाउंडर अध्यक्ष और फेडरेशन के कार्यअध्यक्ष संतोष मामा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। संतोष मामा 2022 से इस योजना से जुड़े हुए हैं।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र जैन ने बताया कि निक्ष्य मित्र योजना इंदौर में 17 सितंबर 2022 से शुरू की गई। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था, एनजीओ, वरिष्ठ नागरिक या जनप्रतिनिधि निक्ष्य मित्र बन सकता है। वे एक टीबी मरीज को 6 महीने तक गोद ले सकते हैं। वर्तमान में 764 निक्ष्य मित्र रजिस्टर्ड हैं और अब तक करीब 2100 फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है। पिछले साल जिले में कुल 9446 टीबी मरीज रजिस्टर्ड थे। कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र जैन, कार्यक्रम समन्वयक आशीष शुक्ला, आकाश शर्मा और मनमय शर्मा ने संस्था के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

#टब #मरज #क #मदद #म #आग #आय #कहनर #गरप #नकषय #मतर #यजन #क #तहत #मरज #क #फड #बसकट #वतरत #कए #Indore #News
#टब #मरज #क #मदद #म #आग #आय #कहनर #गरप #नकषय #मतर #यजन #क #तहत #मरज #क #फड #बसकट #वतरत #कए #Indore #News

Source link