0

मुरैना का बदमाश ग्वालियर में पिस्टल के साथ गिरफ्तार: देव महिमा कॉलोनी में सैनिक होटल के पीछे से पकड़ा, वारदात की फिराक में था – Gwalior News

पकड़े गए बदमाश से बरामद की गई अवैध पिस्टल

ग्वालियर की पुरानी छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुरैना के पंचम बाड़ा महावीर पुरा निवासी राजेश डंडोतिया के रूप में हुई है।

.

थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि देव महिमा कॉलोनी में सैनिक होटल के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल के साथ बैठा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक विक्रम सिंह तोमर और नेतराम रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पिस्टल के बारे में पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

#मरन #क #बदमश #गवलयर #म #पसटल #क #सथ #गरफतर #दव #महम #कलन #म #सनक #हटल #क #पछ #स #पकड #वरदत #क #फरक #म #थ #Gwalior #News
#मरन #क #बदमश #गवलयर #म #पसटल #क #सथ #गरफतर #दव #महम #कलन #म #सनक #हटल #क #पछ #स #पकड #वरदत #क #फरक #म #थ #Gwalior #News

Source link