इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में वहां काम करने वाले दो लोग आ गए। ताबड़तोड़ दमकलकर्मियों को सूचना देकर बुलाया और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह करीब 11.39 बजे सूचना मिली थी कि हाईकोर्ट गेट नंबर 3 के पास चाय कैफे में आग लगी है। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी मिली कि आग बुझाने में दुकान में काम करने वाले 2 लोग झुलस गए। आग किन वजहों से लगा इसका पता नहीं चल सका।
मंडी के पास कचरे में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने बताया, सुबह करीब 11.30 बजे चोइथराम मंडी के पास शराब दुकान के समीप कचरे में आग लगी थी। आग की तेज लपटें देख लोगों ने फायर ब्रिगेड, पुलिस को सूचना दी थी। हालांकि समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Source link
#कफ #म #लग #आग #करमचर #झलस #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/fire-breaks-out-in-cafe-2-employees-injured-19408297