पूर्व सरपंच को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने से ग्वालियर रेफर किया गया।
भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में अमायन मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने परघना पंचायत के पूर्व सरपंच पर फायरिंग कर दी। गोली उनके पीठ में लगी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें मेहगांव अस्पताल ले जाया ग
.
परघना पंचायत के पूर्व सरपंच कप्तान सिंह (65) मंगलवार शाम सिरसा के पटवारी देवेंद्र कुशवाह के साथ बाइक से मेहगांव जा रहे थे। जैसे ही वे अमायन मोड़ पहुंचे, वैसे ही बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पीछे बैठे पटवारी के अनुसार, हमलावरों के चेहरे मास्क से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
फिलहाल, सरपंच पर गोली चलाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SDOP संजय कोच्छा ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
#महगव #म #परघन #क #परव #सरपच #क #गल #मर #हलत #गभर #अमयन #मड #पर #बइक #स #आए #थ #हमलवर #Bhind #News
#महगव #म #परघन #क #परव #सरपच #क #गल #मर #हलत #गभर #अमयन #मड #पर #बइक #स #आए #थ #हमलवर #Bhind #News
Source link