0

प्रियंका चोपड़ा ने गरीब शख्स की मदद की: जरूरतमंद को कुछ पैसे दिए, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा बीते दिन हैदराबाद से वापस मुंबई लौटी। इन दिनों एक्ट्रेस बॉलीवुड में कमबैक करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते मंगलवार को उन्हें मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया। अब प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक गरीब आदमी की हेल्प करते दिखाई दे रही हैं।

प्रियंका ने गरीब शख्स की हेल्प की

प्रियंका एयरपोर्ट से कार में बैठकर बाहर निकलते दिखाईं दी। इस दौरान वे ग्रे स्वेट पैंट, मैचिंग ग्रे टॉप और एक कैप में कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं। प्रियंका का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्हें अपनी कार में बैठने के बाद एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा गया। वीडियो में दिखा कि एक्ट्रेस की गाड़ी रेड लाइट पर रुकती है। जहां उनकी कार के पास एक जरूरतमंद आदमी उनसे मदद मांगता है।

एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ

प्रियंका ने उस आदमी को देखा और उसकी हेल्प की। एक्ट्रेस ने अपनी कार के अंदर से ही हाथ बाहर निकाला और उस जरूरतमंद को कुछ पैसे दिए। प्रियंका ने ऐसा करते हुए अपना फेस छुपाए रखा।

भाई की शादी और फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आईं

पिछले काफी समय से एक्ट्रेस इंडिया में हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी और एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए इंडिया आईं। एक्ट्रेस के भाई की शादी 7 फरवरी को हुई। भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शादी की है।

साल 2026 में रिलीज होगी प्रियंका की फिल्म

वहीं बात करें प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वे साल 2026 में एस.एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म SSMB29 से कमबैक करेंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ साउथ एक्टर महेश बाबू नजर आएंगे। एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में प्रियंका विलेन के किरदार में नजर आएंगी। फैंस प्रियंका और महेश बाबू को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#परयक #चपड #न #गरब #शखस #क #मदद #क #जररतमद #क #कछ #पस #दए #सशल #मडय #पर #वयरल #हआ #वडय
2025-02-19 06:28:57
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpriyanka-chopra-helped-a-poor-person-134501999.html