0

इंदौर में वॉट्सऐप स्टेट्स को लेकर दो पक्षों में विवाद: लोधा समाज के अध्यक्ष के भाई पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR – Indore News

छत्रीपुरा इलाके की लोधा काॅलोनी में लोधा समाज के अध्यक्ष को लेकर वॉट्सऐप स्टेट्स डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने अध्यक्ष के भाई और साथियों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दोनो

.

पुलिस ने फल व्यापारी साहिल चौधरी की शिकायत पर रविन्द्र पुत्र छोटेलाल कोतुल निवासी हवा बंगाल और कैलाश पुत्र प्रेम कोतुल निवासी लोधा कॉलोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। साहिल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लोधा कॉलोनी में घर के बाहर बैठा था। दोनों आरोपी वहां आए। रविन्द्र ने कहा कि भाई के खिलाफ स्टेट्स क्यों लगाता है। इस पर साहिल ने इनकार किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपशब्द कहते हुए डंडे से मारपीट की। जब साहिल की बहन मीना बीचबचाव करने आई तो आरोपी ने उसे भी पीटा। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

वहीं दूसरी ओर रविन्द्र कोतूल की शिकायत पर पुलिस ने साहिल चौधरी, भाई गौतम, मामा के बेटे तेज कुमार, प्रिंस और पीयूष के खिलाफ मारपीट और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। रविन्द्र ने बताया कि वह फल का काम करते हैं। अपने साले संजय के यहां पर खाना खाने गए थे। रविन्द्र का भाई सुनील लोधा समाज का अध्यक्ष है। साहिल सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाकर कमेंट करता है। लोधा कॉलोनी में साहिल मिला तो उसे समझाया। इस बात पर वह गुस्सा हो गया। उसने भाई और मामा के बेटों को बुलाया और बुरी तरह से मारपीट की।

इस दौरान भाभी विमला और भाई सचिन बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि लोधा कॉलोनी तरफ दिखे तो जान से खत्म कर देंगे। बाद में भाई सुनील और अन्य लोगों को जानकारी लगने पर थाने पहुंचे।

#इदर #म #वटसऐप #सटटस #क #लकर #द #पकष #म #ववद #लध #समज #क #अधयकष #क #भई #पर #मरपट #क #आरप #पलस #न #दरज #क #करस #FIR #Indore #News
#इदर #म #वटसऐप #सटटस #क #लकर #द #पकष #म #ववद #लध #समज #क #अधयकष #क #भई #पर #मरपट #क #आरप #पलस #न #दरज #क #करस #FIR #Indore #News

Source link