सिंगरौली जिले की सरई इलाके के दुधमनिया गांव में एक तेज रफ्तार बाइक ने राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है।
.
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि रोशन सिंह(20) ने अपनी बाइक से गंभीर प्रजापति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक राइडर बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट
बाइक राइडर रोशन सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ। वह बाइक समेत दूर जा गिरा। उसके सिर में चोट आई है और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है। घायल रोशन को इलाज के लिए बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने रोशन सिंह के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया है। मृतक का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
#सगरल #म #बइक #न #बजरग #क #मर #टककर #मत #बइक #रइडर #घयल #सरई #इलक #क #दधमनय #गव #क #पस #हआ #हदस #Singrauli #News
#सगरल #म #बइक #न #बजरग #क #मर #टककर #मत #बइक #रइडर #घयल #सरई #इलक #क #दधमनय #गव #क #पस #हआ #हदस #Singrauli #News
Source link