0

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, इस गेंदबाज ने कर लिया नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा – India TV Hindi

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, इस गेंदबाज ने कर लिया नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा – India TV Hindi

Image Source : GETTY
महेश थीक्षणा

ICC Rankings: आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार काफी ज्यादा बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान, जो अब तक वनडे में नंबर एक गेंदबाज हुआ करते थे, वे अचानक नीचे आ गए हैं और श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। इस बीच भारत के कुलदीप यादव को जहां एक और फायदा मिला है, वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को नुकसान उठाना पड़ा है। 

महेश थीक्षणा वनडे के नंबर एक गेंदबाज

पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजों में शुमार होने वाले महेश थीक्षणा अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें इस बार की रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई दो मैचों की वनडे सीरीज में महेश थीक्षणा ने कमाल का प्रदर्शन किया था, इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। अब उनकी रेटिंग 680 की हो गई है। 

राशिद खान दूसरे नंबर पर फिसले

इस बीच इससे पहले तक नंबर एक गेंदबाज रहे अफगानिस्तान के राशिद खान नीचे चले गए हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 669 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। इस बीच खास बात ये है कि महेश थीक्षणा चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनकी टीम श्रीलंका ने इसके लिए क्वालीफाई ही नहीं किया है। इसलिए वे अब मैच नहीं खेल पाएंगे, वहीं राशिद खान अपनी टीम अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए दिखेंगे, ऐसे में उनके पास फिर से अपनी खोई हुई कुर्सी पाने का मौका होगा। 

कुलदीप यादव को फायदा, शाहीन को नुकसान

इस बीच अगर वनडे के गेंदबाजों की रैंकिंग में खास बातों पर गौर करें तो भारत के कुलदीप यादव को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 652 की है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी एक स्थान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग 646 की और वे नंबर 5 पर हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को पांच स्थानों का फायदा हुआ है। वे 639 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। 

अगले सप्ताह फिर बदलेगी रैंकिंग और रेटिंग 

आज से चैंपियंस ट्रॉफी का भी आगाज हो गया है। जो आठ टीमें इसमें खेल रही हैं, उनके प्रदर्शन के आधार पर ​रैंकिंंग में अगले सप्ताह भी बदलाव देखने के लिए मिलेगा। राशिद खान के अलावा कुलदीप यादव और शाहीन शाह अफरीदी जैसे गेंदबाजों के पास पहले नंबर पर पहुंचने का शानदार मौका होगा। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही दिन छिनी बाबर आजम की कुर्सी, आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने उड़ाया गर्दा

IND vs BAN: एक ही बार हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी में टकराव, तब लिखी गई थी नई गाथा

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#आईसस #रकग #म #भयकर #उलटफर #इस #गदबज #न #कर #लय #नबर #एक #क #करस #पर #कबज #India #Hindi