0

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को स्पेन से मिली हार, मैच में हुआ सिर्फ एक गोल – India TV Hindi

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को स्पेन से मिली हार, मैच में हुआ सिर्फ एक गोल – India TV Hindi

Image Source : HOCKEY INDIA
भारतीय हॉकी महिला टीम बनाम स्पेन हॉकी महिला टीम

Indian Hockey Team: FIH प्रो हॉकी लीग में भारतीय महिला टीम को स्पेन के खिलाफ रिटर्न चरण के मैच में बुधवार को एक गोल से हार झेलनी पड़ी। स्पेन के लिए सेगु मार्ता ने 49वें मिनट में गोल किया। स्पेन को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत को दो ही मिल सके। स्पेन के हाथों भारत की यह लगातार दूसरी हार थी। स्पेन ने मंगलवार को पहले मैच में 4-3 से जीत दर्ज की थी। स्पेन की टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

पहले क्वार्टर में किसी भी टीम ने नहीं किया गोल

इस मैच में भारतीय महिला टीम की प्लेयर्स अच्छा खेल नहीं दिखा पाईं। पहले दोनों क्वार्टर में दोनों टीमों ने प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। छठे मिनट में स्पेन को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन लूसिया जिमेनेज और बेर्ता सेराहिमा के शॉट भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने बचा लिए। भारतीय उपकप्तान नवनीत कौर ने 15वें मिनट में सुशीला चानू को गोल के सामने पास दिया, लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाईं। 

सविता ने बचाया था बेहतरीन गोल

स्पेन को 18वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। तीसरे क्वार्टर में स्पेन की पैट्रिशिया अल्वारेज ने दाहिने फ्लैंक से हमला बोला और गेंद एमुंडसन को सौंपी। उसने लगभग गोल कर ही दिया था लेकिन सविता ने बड़ी चुस्ती से उसे बचाया। स्पेन ने चौथे क्वार्टर में कप्तान सेगु के गोल के दम पर बढत बनाई जिनका शॉट सविता के पैरों के बीच से निकल गया। 

इससे पहले भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी। तब इंग्लैंड से शूटआउट में 1-2 से हार मिली थी। तब निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। इंग्लैंड के लिए निर्धारित समय में पेजी गिलोट (40वां मिनट) और टेसा हॉवर्ड (56वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए थे। भारत के लिए नवनीत कौर (53वां) और रूतुजा दादोसा पिसल (57वां) ने गोल किए थे। 

(Input: PTI)

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

[full content]

Source link
#FIH #Pro #League #भरतय #महल #टम #क #सपन #स #मल #हर #मच #म #हआ #सरफ #एक #गल #India #Hindi