नीमच में मध्य प्रदेश शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। नीमच जिला चिकित्सालय में गुरुवार को डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
.
चिकित्सक महासंघ की प्रमुख मांगों में चिकित्सकों के मूलभूत विषयों का समयबद्ध समाधान शामिल है। महासंघ ने मांग की है कि नीतिगत और तकनीकी निर्णयों के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए। इस समिति में महासंघ के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को शामिल किया जाए।
हाथ पर काली पट्टी बांधे डॉक्टर।
वेतन को लेकर भी कई मांगें रखी गई हैं। चिकित्सा शिक्षकों को सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ दिया जाए। समयमान और चयन वेतनमान के आदेशों को एक महीने में लागू किया जाए। डेढ़ वर्ष पूर्व जारी आदेशों का लाभ भी एक माह में दिया जाए।
डॉक्टरों ने प्रशासनिक हस्तक्षेप को लेकर भी चिंता जताई है। उनकी मांग है कि लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रशासनिक दखल को समाप्त किया जाए। प्रशासनिक पदों पर वरिष्ठता के आधार पर तकनीकी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।
चिकित्सकों और जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने कार्यक्षेत्र में बेहतर वातावरण की मांग की है। प्रदर्शन में डॉ. संगीता भारती, डॉ. विजय भारती, डॉ. निरुपमा झा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल हुए।
#नमच #म #सरकर #डकटर #क #परदशवयप #वरध #कल #पटट #बधकर #परदरशन #वतन #और #सरकष #समत #कई #मग #रख #Neemuch #News
#नमच #म #सरकर #डकटर #क #परदशवयप #वरध #कल #पटट #बधकर #परदरशन #वतन #और #सरकष #समत #कई #मग #रख #Neemuch #News
Source link