रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक रेत लोड ट्रक नदी में गिर गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना गुरुवार शाम बायपास के करीब बेला सिलपरा रिंग रोड की है।
.
जहां निर्माणाधीन सड़क से जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चालक रमेश यादव की मौत के बाद नाराज परिजनों ने व्हाइट टाइगर सफारी रोड को जाम कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मशीन चालक ने सही समय में चालक को निकालने में मदद नहीं की। वरना उसकी जान बचाई जा सकती थी।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस की प्रदर्शनकारियों से बहस हो गई। जहां बड़ी मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया जा सका।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक की मौत हो गई। परिजन आक्रोशित थे। जिन्हें समझाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
#रव #म #रत #लड #टरक #नद #म #गर #हदस #म #चलक #क #मतपरजन #न #कय #हगम #Rewa #News
#रव #म #रत #लड #टरक #नद #म #गर #हदस #म #चलक #क #मतपरजन #न #कय #हगम #Rewa #News
Source link