0

इंदौर में बिना अनुमति नहीं बनेंगे डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर: चालानी कार्रवाई के साथ बसों की जब्ती भी होगी; सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए कई निर्णय – Indore News

शहर में बेवजह इधर-उधर खड़ी होने वाली यात्री बसों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ बसों की जब्ती भी होगी। इसके लिए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, नगर निगम और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त मुहिम चलाई जाएगी। अब शहर में कहीं भी बगैर अनुमति के डिवाइ

.

यह निर्णय गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में यात्री बसें इधर-उधर खड़ी रहती हैं । इस पर सख्ती से कार्रवाई की आवश्यकता है। ऐसी बसें जो सरवटे और गंगवाल बस स्टैंड से चलती हैं, उनकी पार्किंग के लिए समुचित स्थान का चयन किया जाएगा।

बैठक में देवास नाका पर बन रहे फ्लाईओवर के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस दौरान सुझाव दिया गया कि यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन कर लम्बाई बढ़ाई जाए। नेशनल हाईवे 52, एमआर-10 जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्सन प्लान को भी मंजूरी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे यातायात भी सुगम बना रहे और फ्लाईओवर का निर्माण भी तेजी से चलता रहे। इंडस्ट्री हाउस, गीता भवन चौराहा और जीपीओ चौराहे के लेफ्ट टर्न को भी व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में राजीव गांधी और चोइथराम चौराहे पर सुव्यवस्थित यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश भी दिए गए। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शहर में चल रहे सीवर लाइन के कार्यों को तेज गति से पूरा करें, जिससे की यातायात में कोई बाधा नहीं हो। बायपास पर लगी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि चंद्रगुप्त चौराहा पर कुछ चेम्बर टूटे हुए हैं। कलेक्टर ने इन चेम्बरों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि इस चौराहे पर मेट्रो का कार्य पूर्ण हो गया है। यहां बैरिकेड्स हटाए नहीं जा रहे। इससे भी यातायात बाधित हो रहा है। बैठक में इंडस्टी हाउस चौराहे से जंजीर वाला चौराहा के बीच बने ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के संबंध में चर्चा गई।

#इदर #म #बन #अनमत #नह #बनग #डवइडर #सपड #बरकर #चलन #कररवई #क #सथ #बस #क #जबत #भ #हग #सड़क #सरकष #समत #क #बठक #म #हए #कई #नरणय #Indore #News
#इदर #म #बन #अनमत #नह #बनग #डवइडर #सपड #बरकर #चलन #कररवई #क #सथ #बस #क #जबत #भ #हग #सड़क #सरकष #समत #क #बठक #म #हए #कई #नरणय #Indore #News

Source link