0

हाईवे-719 पर 4 अलग-अलग हादसों में 12 की मौत: भिंड में स्थानीय संतों और पूर्व सैनिकों ने बलिदान स्मारक पर रखा उपवास – Bhind News

हाईवे के किनारे भूमिया सरकार के महामंडलेश्वर ह​रिओम महाराज ने धरना प्रदर्शन कर उपवास रखा।

भिंड के नेशनल हाईवे-719 पर बीते चार दिन में चार अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार होने वाली मौतों के कारण भिंड जिले के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ​गुरुवार को स्थानीय संतों ने अपने आश्रम व समाज सेवियों और पूर्व सैनिकों ने सर्

.

बता दें, बीते सोमवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए। हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ने वाले वाहनों के कारण होने वाली मौतों पर यातायात प्रबंधन पर सवाल खड़े होने लगे है। गुरुवार को चिलोंगाधाम महंत हरिनिवास महाराज, भूमिया सरकार के पीठाधीश्वर हरिओमदास महाराज और तेजपुराधाम के महंत कालीदास महाराज अपने-अपने आश्रमों पर तीन दिवसीय उपवास शुरू कर दिया है। इन संतों ने टू-लेन हाईवे को सिक्सलेन बनाए जाने की मांग भी रखी है। इसके अलावा संत समाज की ओर से सरकार की सद्बुद्धि के लिए संकीर्तन भी शुरू किया गया है।

संतों कहना है कि अगर जल्द ही हाईवे का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो लोगों की सुरक्षा को लेकर संत समाज से जो कुछ भी बन पड़ेगा हम करेंगे।

तेजपुरा धाम के महंत ने आश्रम पर हाईवे पर हादसे के विरोध में उपवास रखा और संकीर्तन कराया।

पूर्व सैनिकों ने रखा एक दिन का उपवास इधर, शहर के बायपास सर्किट हाउस के पास बलिदानी स्मारक में गुरुवार को भूतपूर्व सैनिकों ने एक दिन का उपवास रखकर हाईवे पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने कहना है कि सैनिक हमेशा अपनी मातृभूमि के लिए लड़ता है। आज हम भूतपूर्व सैनिकों का धर्म है कि अपने भिंड के लोगों की जान बचाने के लिए आगे आएं। हम सभी भूतपूर्व सैनिक और पूज्य संत समाज के साथ मिलकर एक मार्च को हाईवे निर्माण को लेकर बैठक कर आगे की योजना तैयार करेंगे।

इस अवसर राम मिलन सिंह, शिवरतन सिंह तोमर, प्रताप भान सिंह, यशवंत सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह भदौरिया, एनके शर्मा, नवल सिंह कुशवाह, रमेश सिंह पाल, हरिसिंह कुशवाह, पुष्पराज सिंह कुशवाह, रामसनेही, सुनील फौजी, अशोक सोनी निडर, प्रहलाद शर्मा, रामजीलाल बघेल, बलबीर सिंह बघेल, राधे श्याम हुकुम सिंह, रामलक्षण रामप्रकाश सिंह, गजेंद्र सिंह, बादशाह खान, कप्तान सिंह, राम स्वरूप सिंह, सहेश सिंह, अशोक सिंह भदौरिया, देवेंद्र सिंह तोमर, राजेश यादव, सर्वेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

#हईव719 #पर #अलगअलग #हदस #म #क #मत #भड #म #सथनय #सत #और #परव #सनक #न #बलदन #समरक #पर #रख #उपवस #Bhind #News
#हईव719 #पर #अलगअलग #हदस #म #क #मत #भड #म #सथनय #सत #और #परव #सनक #न #बलदन #समरक #पर #रख #उपवस #Bhind #News

Source link