सीएम डॉ मोहन यादव आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
.
12वीं में 75% से ज्यादा नंबर वाले 89710 स्टूडेंट्स को मिलेगी राशि
एमपी बोर्ड की परीक्षा साल 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर्स से पास होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सिंगल क्लिक के जरिए बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
लैपटॉप पाने वाले ये स्टूडेंट्स वर्तमान में कॉलेजों से हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं। हर स्टूडेंट को 25 हजार रुपए की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।
ये भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
#सटडटस #क #अकउटस #म #लपटप #क #रश #टरसफर #करग #सएम #हजर #रपए #परत #छतर #क #हसब #स #सटडटस #क #मलग #फयद #Bhopal #News
#सटडटस #क #अकउटस #म #लपटप #क #रश #टरसफर #करग #सएम #हजर #रपए #परत #छतर #क #हसब #स #सटडटस #क #मलग #फयद #Bhopal #News
Source link