0

इंदौर में स्वच्छता का संदेश देने स्कूल पहुंची CISF टीम: छात्रों को नाटक के जरिए स्वच्छता का महत्व समझाया, संतुलित आहार की जानकारी दी – Indore News

इंदौर के अत्रि देवी शासकीय विद्यालय, सुदामा नगर में RRCAT की CISF यूनिट ने स्वच्छता पर एक हास्य नाटक का मंचन किया। CISF के रंजीत त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रस्तुत इस नाटक को विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि से देखा।

.

स्वच्छता से संबंधित प्रस्तुति

कार्यक्रम में RRCAT की डॉ. भवानी ने छात्रों को स्वच्छता और संतुलित आहार का महत्व समझाया। उन्होंने सोशल मीडिया के अधिक उपयोग से होने वाली हानियों के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में RRCAT के वैज्ञानिक आरके अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, सुपर्णा पाल, अखिलेश त्रिपाठी, अलका और रवि पोरवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजया तोमर ने किया। स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी इंदौर शहर में इस तरह के कार्यक्रमों का विशेष महत्व है, क्योंकि यह साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं।

#इदर #म #सवचछत #क #सदश #दन #सकल #पहच #CISF #टम #छतर #क #नटक #क #जरए #सवचछत #क #महतव #समझय #सतलत #आहर #क #जनकर #द #Indore #News
#इदर #म #सवचछत #क #सदश #दन #सकल #पहच #CISF #टम #छतर #क #नटक #क #जरए #सवचछत #क #महतव #समझय #सतलत #आहर #क #जनकर #द #Indore #News

Source link