टीकमगढ़ में पटवारी संघ ने शुक्रवार को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा है। पटवारियों ने कहा कि वे दिन-रात काम कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना और ई-केवाईसी जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
.
पटवारियों की प्रमुख मांगों में अवकाश के दिनों में सामान्य कार्यों के लिए बुलाए जाने पर रोक शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे ड्यूटी जारी रहती है, तो पुलिस विभाग की तरह 13 महीने का वेतन दिया जाए।
विभाग प्रमुख को सौंपा ज्ञापन।
सार्थक एप और ई-डायरी अटेंडेंस को लेकर भी समस्याएं हैं। पटवारियों को उचित संसाधन और मोबाइल नहीं दिए गए हैं। छह साल पहले दिए गए मोबाइल अब बेकार हो चुके हैं। दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज करना मुश्किल होता है।
पटवारियों ने मांग की है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना को सीएम हेल्पलाइन 181 से अलग किया जाए। स्वामित्व योजना का भुगतान कई तहसीलों में अभी तक नहीं किया गया है। मंदसौर जिले में इस योजना को लेकर पटवारियों को निलंबित किया जा रहा है।
#टकमगढ़ #म #पटवरय #क #परदरशन #घट #कम #अवकश #म #भ #डयट #सवमतव #यजन #क #भगतन #नह #रजसव #सचव #क #सप #मग #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #पटवरय #क #परदरशन #घट #कम #अवकश #म #भ #डयट #सवमतव #यजन #क #भगतन #नह #रजसव #सचव #क #सप #मग #Tikamgarh #News
Source link