3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से शादी की। इसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब कपल स्विट्जरलैंड में अपना हनीमून मना रहा है। हालांकि, नरगिस का अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है।
रेडिट पर BollyBlindsNGossip की ओर से नरगिस फाखरी और टोनी बेग की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें उनका वेडिंग केक दिखाई दे रहा है, जिस पर हैप्पी मैरिज लिखा हुआ है। साथ ही दोनों के साइन भी हुए हैं।
कौन हैं टोनी बेग
टोनी बेग कश्मीर के रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 से नरगिस और टोनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
नरगिस ने शेयर कीं स्विट्जरलैंड को फोटोज
नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्विट्जरलैंड की कई सारी तस्वीरें शेयर कीं। इसके अलावा एक्ट्रेस टोनी की भी स्टोरीज को री-शेयर कर रही हैं। इससे सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दोनों ने वास्तव में शादी कर ली है। अब वे हनीमून मना रहे हैं।
उदय चोपड़ा को कर चुकी हैं डेट
उदय चोपड़ा ने साल 2013 में नरगिस फाखरी को डेट करना शुरू किया था। एक-दूसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में ब्रेकअप कर लिया था। हालांकि, एक इंटव्यू में उदय के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था-”उदय और मैंने 5 साल तक डेट किया और वह भारत में मुझे मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे। मैंने मीडिया के सामने ये कभी नहीं कहा क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिश्ते छिपा कर रखने के लिए कहा गया था, लेकिन मुझे इसका अफसोस है।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं नरगिस
मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के बाद नरगिस ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद नरगिस फिल्म मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर,’हाउसफुल 3 और अमावस जैसी फिल्मों में नजर आईं।
Source link
#नरगस #फखर #न #लनगटइम #बयफरड #स #क #गपचप #शद #वयरल #ह #रह #तसवर #स #मल #हट #उदय #चपड #क #भ #कर #चक #ह #डट
2025-02-21 11:59:35
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnargis-fakhri-marries-boyfriend-tony-beig-inside-pictures-from-ceremony-surface-online-134515289.html