बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की।
धार कलेक्ट्रेट में पुनर्वास स्थलों की समस्याओं को दूर करने और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की। उन्होंने पुनर्वास स्थलों पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए
.
डूब प्रभावित क्षेत्रों में एनवीडीए और पीडब्ल्यूडी 28 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से सुविधाओं को बेहतर बनाएगा। इसके लिए 34 टेंडर जारी किए गए हैं, जो 27 फरवरी को खोले जाएंगे। कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उनकी निगरानी का आश्वासन दिया।
जल समस्या समाधान पर जोर कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि अपूर्ण नल जल योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। जहां पानी की समस्या है, वहां तहसीलदार स्वयं निरीक्षण करें। नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद जल वितरण पंचायतों को सौंपा जाएगा।
निर्माण के पहले स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई जरुरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नई सड़कों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। अधूरे नाली और सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का आदेश दिया गया। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई अनिवार्य की गई है। इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए विद्यालय खोलने और पुनर्वास स्थलों पर आंगनवाड़ी भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
स्कूल भवन पर अतिक्रमण की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश सिकल सेल परीक्षण शिविर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, बिजली समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पुनर्वास स्थलों पर नाली निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट चालू करने और चोरी की घटनाओं पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रभावितों के मकानों तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और सड़क मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। चोरपड़ी गांव (धरमपुरी तहसील) में सरकारी स्कूल भवन पर अतिक्रमण की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये रहे उपस्थित- बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत, नर्मदा सेल प्रभारी शाश्वत शर्मा, एसडीएम कुक्षी दीपक चौहान, एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fdevelopment-work-will-be-done-in-dhar-at-a-cost-of-2871-crores-134515587.html
#धर #म #करड #क #लगत #स #हग #वकस #करय #करय #क #लए #टडर #जर #कलकटरट #म #पनरवस #सथल #क #समसयओ #पर #हई #चरच #Dhar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/dhar/news/development-work-will-be-done-in-dhar-at-a-cost-of-2871-crores-134515587.html