0

छात्रा को ब्लैकमेल करके सगाई तोड़ने की धमकी दे रहा था दोस्‍त

अभिषेक पहले भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहता था।गांव जाने के बाद उससे बातचीत बंद कर दी।आरोपित अब काल कर सगाई तुड़वाने की धमकी दे रहा है।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Fri, 21 Feb 2025 06:54:19 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Feb 2025 07:28:26 PM (IST)

छात्रा को ब्‍लैकमेल करने लगा था आरोपी।

HighLights

  1. छात्रा की कसरावद निवासी अभिषेक से दो वर्ष से दोस्ती है।
  2. गांव जाने के बाद उसने उससे बातचीत करना ही बंद कर दी।
  3. आरोपित अब काॅल कर सगाई तुड़वाने की धमकी दे रहा है।

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर उसके दोस्त अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया है।आरोपित छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। वह सगाई तोड़ने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक छात्रा विष्णुपुरी कालोनी स्थित गर्ल्स होस्टल में रहती है। मूलत:भीलगांव कसरावद निवासी अभिषेक से दो वर्ष से दोस्ती है। अभिषेक पहले भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहता था। गांव जाने के बाद उससे बातचीत बंद कर दी। आरोपित अब काॅल कर सगाई तुड़वाने की धमकी दे रहा है।

naidunia_image

पीट-पीटकर जीजा को अधमरा कर डाला

चोइथराम सब्जी मंडी के पास रहने वाले छोटू पंवार पर उसके साले रोहित निवासी वासनोद(उज्जैन) ने हमला कर डाला। रोहित ने लोहे के सरिए से पीट पीटकर छोटू को अधमरा कर डाला। पुलिस के मुताबिक छोटू का पत्नी अंजली से विवाद हुआ था। रोहित बीच में बोला और छोटू की पिटाई कर डाली। बीच में उसके पिता नारायण पंवार आए तो उनकी भी पिटाई कर दी।

ई-सिगरेट बेचने वाले नाबालिग गिरफ्तार

रावजी बाजार पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से ई-सिगरेट जब्त की है। पुलिस के मुताबिक दो आरोपितों को लोहा मंडी ब्रिज के समीप से पकड़ा है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि ई-सिगरेट खातीवाला टैंक स्थित अर्जन अपार्टमेंट में रहने वाले अमन नवाज से खरीदी थी। बाल अपचारियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-friend-was-blackmailing-student-and-threatening-to-break-engagement-8380547
#छतर #क #बलकमल #करक #सगई #तडन #क #धमक #द #रह #थ #दसत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-friend-was-blackmailing-student-and-threatening-to-break-engagement-8380547