0

सिंगरौली में आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप, देर रात प्रोग्राम से लौट रही थी युवती; 6 गिरफ्तार

सिंगरौली में एक डांसर युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती देर रात साथियों के साथ प्रोग्राम कर लौट रही थी। रास्ते में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके साथियों के साथ भी मारपीट की गई है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 21 Feb 2025 11:40:42 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Feb 2025 11:51:35 PM (IST)

सिंगरौली में युवती से गैंगरेप। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. सिंगरौली में डांसर से सामूहिक दुष्कर्म
  2. देर रात साथियों के साथ लौट रही थी युवती
  3. प्रोग्राम से ही आरोपियों ने किया था पीछा

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली : सिंगरौली में एक आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की माड़ा थाना क्षेत्र के चौरा के जंगल इलाके की है। युवती प्रोग्राम कर अपने साथियों के साथ देर रात लौट रही थी।

गुरुवार देर रात को एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपितों राजेश शाह, राहुल शाह, पंकज शाह, ओमप्रकाश शाह, पंकज शाह और सुंदरलाल शाह को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम जेल भेज दिया है।

आर्केस्ट्रा डांसर से दुष्कर्म

माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता 22 वर्षीय युवती आर्केस्ट्रा में नाचने-गाने का काम करती है। बुधवार को भी वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।

देर रात दोस्तों के साथ लौट रही थी लड़की

रात में वह कार्यक्रम पूरा होने के बाद अपने साथी युवक के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इसी बीच चौरा के जंगल क्षेत्र में कुछ युवकों ने बाइक को जबरन रुकवाया और युवती को घसीट ले गए। युवती के साथियों से आरोपियों ने मारपीट भी की और डराकर मौके से भगा दिया। इसके बाद सभी ने दुष्कर्म किया।

आरोपित लगातार कर रहे थे परेशान

जानकारी के अनुसार, युवती जब कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रही थी, तब भी आरोपित लगातार अभद्रता कर परेशान कर रहे थे। कार्यक्रम खत्म होने पर बाइक से पीछा करने लगे। युवकों ने रास्ते में डांसर युवती की बाइक को ओवरटेक किया।

डरकर पेट्रोलपंप पर रुकी थी युवती

युवती ने पुलिस को बताया कि अनहोनी की आशंका के चलते वह गांव के पास के पेट्रोल पंप पर कुछ देर रुकी भी थी। यहां भी आरोपित फब्तियां कसते रहे। रास्ते में घना जंगल देखकर युवती को बाइक से उतारकर घसीटते हुए जंगल में ले गए, और घटना को अंजाम दिया।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-orchestra-dancer-gang-raped-in-singrauli-6-arrested-8380563
#सगरल #म #आरकसटर #डसर #स #गगरप #दर #रत #परगरम #स #लट #रह #थ #यवत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/rewa-orchestra-dancer-gang-raped-in-singrauli-6-arrested-8380563