नागपुर डायोसेशन ट्रस्ट एसोसिएशन (एनडीटीए) की पचमढ़ी स्थित जमीन और भवन को बेहद सस्ती दरों पर लीज पर देने के मामले में ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में डायोसिस ऑफ जबलपुर के बिशप पीसी सिंह और संपत्ति सचिव एमके सिंह को आरोपी बन
.
आरोप है कि गलत तरीके से डायोसिस ऑफ जबलपुर के संपत्ति सचिव एमके सिंह का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाकर ये धोखाधड़ी की गई। सतपुड़ा रिसॉर्ट प्रा.लि. के मालिक प्रमोद पुरी के साथ मिलकर बिशप पीसी सिंह और एमके सिंह ने चर्च की संपत्ति को सस्ती दरों में लीज पर देकर एनडीटीए को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
ये जमीन और होटल ग्लेन व्यू पचमढ़ी के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में है। इस संबंध में एनडीटीए के पूर्व प्रॉपर्टी सचिव प्रशांत सत्रालकर ने लिखित शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू ने बताया कि आरोपी बिशप पीसी सिंह ने नागपुर डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन की 1,05,837 वर्ग फीट जमीन और उस पर बना भवन महज 12,500 रुपए मासिक किराए पर दी थी।
#बशप #समत #द #पर #एफआईआर #करड़ #क #परपरट #ममल #करए #पर #द #एनडटए #क #परव #परपरट #सचव #न #क #थ #लखत #शकयत #Bhopal #News
#बशप #समत #द #पर #एफआईआर #करड़ #क #परपरट #ममल #करए #पर #द #एनडटए #क #परव #परपरट #सचव #न #क #थ #लखत #शकयत #Bhopal #News
Source link