0

कूनो में 5 चीते और छोड़े: पहली बार खुले जंगल में अब 12 चीते, इनमें सात भारतीय – Sheopur News

कूनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों सहित 5 चीते खुले जंगल में छोड़े गए। इन्हें अहेरा पर्यटन जोन के खजूरी वन में छोड़ा है। ऐसा पहली बार है जब खुले जंगल में 12 चीते दौड़ लगा रहे हैं।

.

इसमें 7 चीते भारतीय हैं, जिसमें दो मादा हैं। अब पर्यटकों को चीता दिखना तय माना जा रहा है। जिन चार शावकों को छोड़ा है, उनकी उम्र 13-13 माह है। ये चारों शावक जनवरी 2024 में जन्मे थे। इससे पूर्व 5 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में आकर तीन भारतीय सहित पांच चीतों को खुले में जंगल में छोड़ा था। दो चीते अग्नि और वायु पहले से ही खुले जंगल में घूम रहे हैं।

#कन #म #चत #और #छड #पहल #बर #खल #जगल #म #अब #चत #इनम #सत #भरतय #Sheopur #News
#कन #म #चत #और #छड #पहल #बर #खल #जगल #म #अब #चत #इनम #सत #भरतय #Sheopur #News

Source link