0

रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना को दिया था सरप्राइज: एनिमल के सेट पर स्पेशल नाश्ता लाए थे, रोने लगी थीं एक्ट्रेस

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म एनिमल के सेट पर रणबीर कपूर ने को-स्टार रश्मिका मंदाना को सरप्राइज दिया था। इस वजह से रश्मिका रोने लगी थीं। उन्होंने कहा था- जब मैं फिल्म एनिमल के लिए शूटिंग कर रही थी, जब मेरा नाश्ता बहुत बोरिंग था। आए दिन मैं इसकी शिकायत भी करती थी।

रणबीर को यह बात मालूम चल गई थी। एक दिन उन्होंने अपने कुक से मेरे लिए नाश्ता बनवाया। जब उन्होंने मुझे नाश्ता कराया तो मैं रोने लगी। मुझे लगा कि एक ही खाना इतना अच्छा कैसे हो सकता है। वह बहुत अच्छा खाना था। यह बातें रश्मिका ने mashable india के इंटरव्यू में कही थीं।

रश्मिका ने रणबीर से कहा था- हम आम आदमी हैं

रश्मिका ने कहा, ‘रणबीर ने मुझसे कहा था कि तुम इतना बोरिंग नाश्ता क्यों खाती हो। तो मैंने कहा कि आपके पास अच्छे कुक हैं। हमारे पास नहीं हैं। हम आम आदमी हैं। हम हैदराबाद से कोई कुक नहीं बुला सकते हैं।’

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म एनिमल

फिल्म एनिमल में रश्मिका को रणबीर की पत्नी के रोल में देखा गया था। फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, सौरभ सचदेवा, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी दिखे थे। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 900 करोड़ की कमाई की थी।

आलिया और विक्की के साथ दिखेंगे रणबीर

रश्मिका मंदाना को हाल ही में फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ रणबीर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली के साथ अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की तैयारियों में बिजी हैं।

Source link
#रणबर #कपर #न #रशमक #मदन #क #दय #थ #सरपरइज #एनमल #क #सट #पर #सपशल #नशत #लए #थ #रन #लग #थ #एकटरस
2025-02-22 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Franbir-gave-a-surprise-to-rashmika-134514341.html