0

हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन: बोलीं- डेब्यू के वक्त पड़ा कोविड का असर, बहुत कुछ सीखा, अब नया मौका

1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

प्रनूतन बहल, जो दिवंगत एक्ट्रेस नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं, जल्द हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह फिल्म ‘कोको & नट’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें उनके साथ एक्टर रहसान नूर भी होंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है और 2025 में रिलीज होगी।

प्रनूतन के लिए हॉलीवुड डेब्यू एक बड़ा अवसर है और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपने करियर और इस नए प्रोजेक्ट पर खुलकर चर्चा की।

यह प्रोजेक्ट कैसे मिला और इसे चुनने की वजह क्या रही?

मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत खूबसूरत है और यह एक पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म है। मेरी पहली फिल्म ‘नोटबुक’ भी रोमांटिक थी, लेकिन उसमें मेरा मेल लीड से उतना इन्वॉल्वमेंट नहीं था। लेकिन इस बार यह पूरी तरह रोमांटिक लव स्टोरी है और मुझे इसे करने का मौका लंबे इंतजार के बाद मिला।

दरअसल, यह फिल्म पहली बार मेरे पास 2019 में आई थी। उस समय इसको लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन फिर कोविड आ गया। इससे फिल्म बनाना मुश्किल हो गया। लेकिन फिल्म ‘नोटबुक’ देखने के बाद मेकर्स को लगा कि मैं इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट रहूंगी।

2023 के अंत में, मुझे फिर से इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया और हमने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। उम्मीद है कि इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बाद आपकी अप्रोच में कोई बदलाव आया? क्या इसने आपको बतौर एक्टर किसी नए तरीके से सोचने पर मजबूर किया?

देखिए, आजकल इंडस्ट्री की कोई सीमा नहीं रही। जो भी काम आप करते हैं, वो किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर लोगों तक पहुंच ही जाता है। मेरे लिए ये सिर्फ ‘हॉलीवुड डेब्यू’ नहीं, बल्कि एक नए एक्सपीरियंस का मौका है।

मेरी सोच हमेशा से सिंपल रही है – कोई भी प्रोजेक्ट करो, उसे पूरे दिल और मेहनत से करो। चाहे हिंदी सिनेमा हो, तेलुगु इंडस्ट्री हो या हॉलीवुड, क्रिएटिव फील्ड में असली पहचान आपकी भाषा से नहीं, आपकी परफॉर्मेंस से बनती है। जब आप सच्चाई और ईमानदारी से कोई किरदार निभाते हैं, तो वो स्क्रीन पर दिखता है। यही सबसे जरुरी चीज है।

क्या आपने बॉलीवुड और हॉलीवुड के वर्क प्रोसेस में कोई अंतर महसूस किया?

अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है, तो इस पर डीटेल में बात करना थोड़ा जल्दी हो जाएगा। लेकिन हां, जैसे ही सेट पर पहला टेक होगा, कैमरा रोल होगा और सीन शुरू होगा, तब मैं खुद महसूस कर पाउंगी कि वर्क प्रोसेस में क्या-क्या डिफरेंस हैं। फिर मैं अपने अनुभव को और अच्छे से शेयर कर पाऊंगी।

2019 में आपने फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था। अब तक के अपने सफर को आप कैसे देखती हैं?

अगर पीछे देखूं तो ये छह साल एक्टर और इंसान दोनों तौर पर बहुत कुछ सिखाने वाले रहे।

जब 2019 में डेब्यू किया था, तब सब कुछ नया था, एनर्जी अलग ही लेवल पर थी। फिर कोविड आ गया और सब कुछ बदल गया। हमारे बैच के डेब्यूटेंट्स ने सच में बहुत एडजस्ट किया है। हम लोग बहुत होपफुल थे, लेकिन फिर पैंडेमिक के बाद जो असर पड़ा, उससे भी डील करना पड़ा।

कोविड ने इंडस्ट्री को झटका दिया, खासकर कास्टिंग को। फिल्मों में पैसा लगाने और कमाने को लेकर इतनी उलझन हो गई कि बहुत कुछ बदल गया। लेकिन एक चीज जो हमेशा रही, वो है मेहनत।

मुझे लगता है, हमारा बैच थोड़ा रेयर है, क्योंकि हमने प्री-कोविड और पोस्ट-कोविड दोनों फेस किया है। हम लोगों ने मेहनत की है और वो हमेशा चलती रहेगी। ये सफर आसान नहीं था, लेकिन हर चैलेंज के साथ कुछ नया सीखने को मिला।

बता दें, ‘नोटबुक’ के बाद प्रनूतन 2021 में ‘हेलमेट’ और 2024 में ‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ में नजर आईं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हलवड #फलम #म #नजर #आएग #महनश #बहल #क #बट #परनतन #बल #डबय #क #वकत #पड #कवड #क #असर #बहत #कछ #सख #अब #नय #मक
2025-02-22 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmohnish-bahls-daughter-pranutan-enters-hollywood-134515035.html