0

अनूपपुर में छत्तीसगढ़ की 6 महिलाएं गिरफ्तार: कपड़े और मोबाइल समेत 16 हजार का सामान बरामद – Anuppur News

अनूपपुर जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। वेंकटनगर साप्ताहिक बाजार से चोरी करने वाली छत्तीसगढ़ की 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

.

घटना 20 फरवरी की है। छत्तीसगढ़ के गौरेला जिले के मोहम्मद इकबाल ने पुलिस को बताया कि वेंकटनगर बाजार में उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर शाम 5:30 बजे 4-5 महिलाएं आईं। कपड़े देखने के बहाने उन्होंने 5 जींस और 3 शर्ट चुरा लिए। इसी दौरान पूजा चौधरी का पर्स भी चोरी हो गया, जिसमें मोबाइल और 400 रुपए थे।

16 हजार का चुराया था सामान

एक अन्य दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव की दुकान से भी शाम 6 बजे इन महिलाओं ने 5 साड़ी, 2 स्टॉल और 2 पेटीकोट चुरा लिए। कुल मिलाकर लगभग 16 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ।जैतहरी थाना प्रभारी विपुल शुक्ला की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। जनता और दुकानदारों के सहयोग से चोर गिरोह को शुक्रवार को पकड़ा गया।

भीड़ का फायदा उठाकर सामान चुराती थी आरोपी महिलाएं

गिरफ्तार आरोपियों में कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलका गांव की बाबी बाई, रीना बसोर और रंजीत बसोर और पटना थाना क्षेत्र के चंपाझार की फुलकुंवर बसोर, सोनकुंवर बसोर और रूपा बसोर शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़ का फायदा उठाकर दुकानों से सामान चुराती थीं। पुलिस ने सभी चोरी का सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

#अनपपर #म #छततसगढ #क #महलए #गरफतर #कपड #और #मबइल #समत #हजर #क #समन #बरमद #Anuppur #News
#अनपपर #म #छततसगढ #क #महलए #गरफतर #कपड #और #मबइल #समत #हजर #क #समन #बरमद #Anuppur #News

Source link