आलीराजपुर जिले के जोबट के शासकीय उत्कर्ष विद्यालय में एक शिक्षक की लापरवाही से 200 से अधिक प्राइवेट विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद हो गया है। शिक्षक आजाद खान ने इन छात्रों से परीक्षा फीस और जरूरी दस्तावेज तो ले लिए, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।
.
एडमिट कार्ड लेने पहुंचे तो पता चला नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
छात्र जब प्रवेश पत्र लेने स्कूल पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इससे नाराज छात्रों ने संस्था प्राचार्य अरविंद बघेल को आवेदन सौंपा। छात्रों ने बताया कि शिक्षक आजाद खान ने उन्हें आश्वासन दिया था कि परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र मिल जाएगा।
इस मामले में जोबट खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप डावर ने कहा कि विद्यार्थियों से मिली शिकायत की जांच की जाएगी। जांच में अगर शिक्षक आजाद खान पठान दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह मामला 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों से जुड़ा है, जिन्होंने घर से पढ़ाई कर परीक्षा देने की योजना बनाई थी।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2Fin-alirajpur-the-teacher-did-not-fill-the-forms-after-taking-the-fees-134521748.html
#आलरजपर #म #शकषक #न #फस #लकर #नह #भर #फरम #10व12व #क #वदयरथ #क #छतर #इस #सल #नह #द #पएग #एगजम #alirajpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/alirajpur/news/in-alirajpur-the-teacher-did-not-fill-the-forms-after-taking-the-fees-134521748.html