0

WPL- यूपी वॉरियर्ज ने 178 रन का टारगेट दिया: शिनेले हेनरी ने 8 छक्के लगाकर 62 रन बनाए; जोनासेन को 4 विकेट

WPL- यूपी वॉरियर्ज ने 178 रन का टारगेट दिया: शिनेले हेनरी ने 8 छक्के लगाकर 62 रन बनाए; जोनासेन को 4 विकेट

बेंगलुरु28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिनेले हेनरी ने महज 18 गेंद पर फिफ्टी लगा दी थी।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 8वां मैच यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। यूपी ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए।

यूपी के लिए शिनेले हेनरी ने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए महज 23 गेंद पर 62 रन बना दिए। उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए। दिल्ली से लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासेन ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए।

यूपी की शुरुआत खराब टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी की शुरुआत खराब रही। टीम ने 38 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे 17 और वृंदा दिनेश 4 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 13 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 24 रन बनाकर स्कोर 79 तक पहुंचाया।

दीप्ति 13, ताहलिया 24, श्वेता सहरावत 11, ग्रेस हैरिस 2 और विकेटकीपर उमा छेत्री 3 रन बनाकर आउट हो गईं। सोफी एक्लेस्टन 12 और साईमा ठाकोर 12 रन ही बना सकीं।

शिनेले हेनरी ने 8 छक्के लगाए।

शिनेले हेनरी ने 8 छक्के लगाए।

शिनेले ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया 109 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद शिनेले हेनरी बैटिंग करने आईं। उन्होंने तेजी से बैटिंग की, बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और महज 23 गेंद पर 62 रन की पारी खेल दी। उन्होंने एक्लेस्टन के साथ 57 रन की पार्टनरशिप की। हेनरी ने 2 चौके और 8 छक्के लगाए।

दिल्ली के लिए जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अरुंधति रेड्डी और मैरिजान कैप को 2-2 विकेट मिले। शिखा पांडे के हाथ एक सफलता लगी। यूपी ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए।

जेस जोनासेन ने 4 विकेट लिए।

जेस जोनासेन ने 4 विकेट लिए।

दिल्ली ने 2 विकेट खोकर 52 रन बनाए बड़े टारगेट के सामने दिल्ली की शुरुआत बेहद धीमी रही। कप्तान मेग लैनिंग 5 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा ने 30 गेंद पर 24 रन बनाए। टीम ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए।

शेफाली वर्मा 30 गेंद पर 24 रन ही बना सकीं।

शेफाली वर्मा 30 गेंद पर 24 रन ही बना सकीं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#WPL #यप #वरयरज #न #रन #क #टरगट #दय #शनल #हनर #न #छकक #लगकर #रन #बनए #जनसन #क #वकट