भोपाल के प्रभात चौराहा पर एक इमारत में आईडियो लॉजी एडवांस स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड नाम के कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जिसमें संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर ऐशबाग पुलिस ने शनिवार की रात दबिश दी। पुलिस की दबिश के दौरान यहां 11 युवक और युवतियां
.
एएसआई पवन रघुवंशी ने बताया कि कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक-युवतियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का विज्ञापन देते थे। इस आधार पर पुलिस मान रही है कॉल सेंटर के जरिए लोगों को इन्वेस्टमेंट कराया जा रहा था। इसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है। इसी एंगल पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है। कॉल सेंटर संचालन में अफजल खान निवासी कम्मु का बाग का नाम सामने आया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। सैलरी हड़पने की शिकायत भी मिली कॉल सेंटर पर काम करने वाली दो युवती शनिवार को शिकायत करने थाने पहुंची। दोनों ने बताया कि वह एक कॉल सेंटर पर काम करती हैं। पिछले तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में भी बताया। इसके बाद पुलिस ने कॉल सेंटर पर दबिश दी।
शुरुआती जांच में सामने आया है कॉल सेंटर पर मिले युवक-युवतियों को 7 से 8 हजार रुपए महीने की सैलरी पर रखा गया था। उनसे क्या-क्या काम करवाया गया। कॉल सेंटर से मिलीं सिम के जरिए किस तरह के कॉल लोगों के पास पहुंचे। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस को अफजल द्वारा बड़े ठग गिरोह से जुड़े होने की आशंका है।
#भपल #म #कल #सटर #पर #पलस #क #छप #कमपयटर #सहत #सम #करड #मल #लग #कर #रह #थ #कम #Bhopal #News
#भपल #म #कल #सटर #पर #पलस #क #छप #कमपयटर #सहत #सम #करड #मल #लग #कर #रह #थ #कम #Bhopal #News
Source link