ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के अध्यक्ष हेमेन्द्र जादौन ने बताया, गर्मी में हिल स्टेशन, बर्फीली जगहों के साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की ओर कूच होती है। लोग एजेंटों के पास इंक्वायरी के साथ ही पैकेज बनवाने के लिए आ रहे हैं। डोमेस्टिक टूर 10 हजार से ढाई लाख तक और इंटरनेशनल टूर 70 हजार से शुरू होकर 5 लाख तक बनता है।
गर्मी के डोमेस्टिक डेस्टिनेशन
दार्जिलिंग, गैंगटोक, कैलिंगपोंग, श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, डलहौजी, शिमला, मनाली, नैनीताल, कसौनी, ऋषिकेश, देहरादून के अलावा कान्हा नेशनल पार्क, जिम कार्बेट, पेंच का प्लान बना रहे हैं।
इंटरनेशनल टूर के ये हैं डेस्टिनेशन
बाकू, जार्जिया, अलमाटी, रूस, यूरोप, दुबई, आबूधाबी और बाली जैसी जगहों पर लोगों जाना पसंद कर रहे हैं।
Source link
#गरम #क #सरसपट #क #अभ #स #तयर #मनल #स #लकर #रस #तक #क #टर #Summer #Vacation #trips #Preparations #tours #Manali #Russia
https://www.patrika.com/indore-news/summer-vacation-trips-preparations-tours-from-manali-to-russia-19417997