0

इंदौर में एनीमिया लोगों का परसेंटेज बढ़ा: सांसद शंकर लालवानी बोले- गंभीर बीमारियों में होम्योपैथिक उपचार काफी कारगर – Indore News

इंदौर में रविवार को एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह के दौरान रैली निकाली गई।

एनीमिया एक साधारण बीमारी नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों की जड़ है। शहर में हमने हाल ही में 40 से 60 साल के उम्र वाले 220 लोगों की रैंडमली जांच कराई, तो उनमें से 109 लोगों को खून की कमी (एनीमिया) पाई गई, जो कि 49.6 प्रतिशत होता है। ऐसे में पूरे देश की

.

यह बात आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी ने रविवार को एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह के उद्घाटन समारोह में कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विशिष्ट अतिथि शोभा ताई पैठनकर एवं एडीजे अविनाश शर्मा, विशेष अतिथि डॉ. वैभव चतुर्वेदी एवं कनक चतुर्वेदी थीं।

कम्युनिटी हेल्थ एवं वेलफेयर के अंतर्गत भारत सरकार के एनीमिया मुक्त अभियान के देखरेख में मनोरमागंज स्थित एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि, वैश्विक स्तर पर भी 40% बच्चे और 37% गर्भवती महिलाएं (49 साल से कम उम्र की) एनीमिया से ग्रस्त हैं। ये गंभीर बीमारी अब हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। पोषण की कमी, अस्त-व्यस्त एवं अति व्यस्त जीवनशैली और स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण यह चिंताजनक स्थिति बन रही है।

इस पर नियंत्रण के लिए ही हम एक दशक से भी अधिक समय से जागरूकता अभियान के तहत एनीमिया मुक्त सप्ताह जैसे आयोजन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में इंदौर सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, डॉ. द्विवेदी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के जागरूकता अभियान को अन्य डॉक्टरों को भी चलाना चाहिए। गंभीर बीमारियों में होम्योपैथिक उपचार काफी कारगर साबित हो रहा है। शोभा पैठनकर ने कहा कि, व्यक्ति को स्वस्थ रहना है तो उसके लिए उसका हिमोग्लोबिन सही होना चाहिए। इस तरह के जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाया जाना चाहिए।

डॉ. वैभव चतुर्वेदी ने वर्तमान में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को लेकर कहा कि, व्यक्ति को तनाव से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं व अन्य युवाओं की रक्त जांच भी की गई। जिनकी रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी।

एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह के उद्घाटन समारोह में अतिथि व अन्य लोग शामिल हुए।

एनीमिया जागरूकता रथ सप्ताह के उद्घाटन समारोह में अतिथि व अन्य लोग शामिल हुए।

एनीमिया सप्ताह के जागरूकता रथ को सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शोभा ताई पैठनकर, डॉक्टर वैभव चतुर्वेदी, डॉ कनक चतुर्वेदी, दीपक उपाध्याय, डॉ विवेक शर्मा, डॉ जितेंद्र पूरी, विनय पांडेय समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक, मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।

#इदर #म #एनमय #लग #क #परसटज #बढ़ #ससद #शकरललवन #बल #गभर #बमरय #म #हमयपथक #उपचर #कफ #करगर #Indore #News
#इदर #म #एनमय #लग #क #परसटज #बढ़ #ससद #शकरललवन #बल #गभर #बमरय #म #हमयपथक #उपचर #कफ #करगर #Indore #News

Source link