0

ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड, परिजन बोले-हत्या हुई: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, कुछ दूरी पर खड़ी थी महिला दोस्त की स्कूटी – Gwalior News

ग्वालियर में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की जेब से स्कूटी की चाबी मिली है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी मिली है। यह स्कूटी मृतक की पड़ोसी महिला मित्र की है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है।

.

मृतक के परिजन ने उसकी मौत को सामान्य न बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो युवक अकेला ही स्कूटी से घटना स्थल पर जाता नजर आ रहा है। इतना नहीं आसपास रहने वालों ने भी उसके अकेले होने की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के किलागेट स्थित हलवाट खाना निवासी यश गौतम (24) पुत्र मुकेश गौतम की रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जब पुलिस गोला का मंदिर रेलवे लाइन के पास घटना स्थल पर पहुंची तो सुसाइड के सबूत मिले। मृतक की जेब से एक स्कूटी की चाबी मिली। जब पुलिस ने आसपास छानबीन की तो कुछ दूरी पर एक स्कूटी भी रखी मिल गई है।

स्कूटी का रजिस्ट्रेशन एक युवती के नाम पर है, जो मृतक की पड़ोसी है और दोस्त भी है। मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पुलिस की जांच व सीसीटीवी कैमरों वह अकेला ही नजर आ रहा है। पुलिस इसे खुदकुशी ही मान रही है।

#टरन #स #कटकर #यवक #न #कय #ससइड #परजन #बलहतय #हई #रलव #टरक #पर #मल #शव #कछ #दर #पर #खड़ #थ #महल #दसत #क #सकट #Gwalior #News
#टरन #स #कटकर #यवक #न #कय #ससइड #परजन #बलहतय #हई #रलव #टरक #पर #मल #शव #कछ #दर #पर #खड़ #थ #महल #दसत #क #सकट #Gwalior #News

Source link