भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी; PAK टूर्नामेंट से लगभग बाहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs India LIVE Score Update; Virat Kohli Babar Azam Rizwan | Champions Trophy IND Vs PAK
दुबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।
दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यह भारत की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था। लगातार दूसरी हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। टीम का एक मैच बांग्लादेश से बचा है।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
5वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली ने संभलकर बैटिंग की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 69 और श्रेयस अय्यर के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की। कोहली आखिर तक टिके रहे। 43वें ओवर में खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत भी दिला दी।
विराट ने वनडे में 51वीं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वीं सेंचुरी लगाई। वे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने। उन्होंने शतकीय पारी के साथ वनडे में 14 हजार और इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,500 रन भी पूरे कर लिए।

2. जीत के हीरो
- हार्दिक पंड्या: टीम इंडिया को हार्दिक ने पहला विकेट दिलाया। उन्होंने बाबर आजम को कॉट बिहाइंड कराया। फिर सऊद शकील का बड़ा विकेट भी लिया, जिन्होंने फिफ्टी लगाई।
- कुलदीप यादव: शुरुआती 5 ओवर में एक भी विकेट नहीं लेने के बाद कुलदीप ने सलमान आगा को कैच कराया। उन्होंने फिर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के विकेट भी लिए।
- श्रेयस अय्यर: 100 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद श्रेयस ने पारी संभाली। उन्होंने फिफ्टी लगाई और कोहली के साथ 114 रन की अहम पार्टनरशिप की।

3. हार की वजह
- स्पिनर्स की कमी: पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक ही फुल टाइम स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया। जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। बाकी स्पिनर्स उनका साथ नहीं दे सके। टीम ने स्क्वॉड में लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को भी नहीं रखा था।
- धीमी बैटिंग: पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने मिडिल ओवर्स में बेहद धीमे बैटिंग की। मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 144 गेंद पर 104 रन की पार्टनरशिप की। टीम 11 से 40 ओवर के बीच 180 गेंद पर 131 रन ही बना सकी।

4. फाइटर ऑफ द मैच
पाकिस्तान ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। यहां मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। सऊद ने टीम से इकलौती फिफ्टी लगाई, उन्होंने 62 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी भी प्लेयर का साथ नहीं मिला। जिस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।

5. टर्निंग पॉइंट
भारत ने 100 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ पारी संभाली। श्रेयस ने तेजी से बैटिंग की और 67 गेंद पर 56 रन बना दिए। उन्होंने कोहली के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। श्रेयस जब आउट हुए, तब टीम को 11.1 ओवर में महज 28 रन की जरूरत थी।

मैच रिपोर्ट
पाकिस्तान 50 ओवर भी टिक नहीं सका टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में 52 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। टीम ने फिर अगले 30 ओवर में महज 131 रन बनाए। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। भारत से अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला।

कोहली-श्रेयस ने आसान बनाया रनचेज 242 रन के टारगेट के सामने भारत ने 31 रन पर पहला विकेट गंवाया। शुभमन ने 46 रन बनाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। श्रेयस ने 56 रन बनाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक पंड्या ने 8 और अक्षर पटेल ने 3 रन बनाए। विराट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिला दी। पढ़ें मैच अपडेट्स…

[full content]
Source link
#भरत #न #पकसतन #क #वकट #स #हरय #चपयस #टरफ #म #वरट #कहल #क #पहल #सचर #PAK #टरनमट #स #लगभग #बहर