0

एक जिला एक उत्पाद: जीआईएस में नजर आएगा धार का बाग प्रिंट, अतिथियों को बताएंगे कैसे हाथों से ठप्पा लगाकर तैयार करते हैं – Dhar News

भोपाल में रविवार से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई उद्योगपति आएंगे। इस दौरान धार का बाग प्रिंट भी अतिथियों को दिखाया जाएगा। यहां के शिल्पी बताएंगे कि कैसे वे हाथों से ठप्पे लगाकर कपड़े पर बाग प्रिंट बनात

.

ग्रामोद्योग विभाग के जीएम गिरीश बाघमारे के अनुसार भोपाल ले जाने के लिए ऐसे शिल्पियों का चयन किया जा रहा है, जो अतिथियों के सामने अच्छे से बाग प्रिंट को समझा सकें। इसका वैदिक महत्व बता सकें और उनके सामने ठप्पे लगाकर डेमो दे सकें। इस तरह के शिल्पी वहां लेकर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि धार का बाग प्रिंट एक जिला एक उत्पाद में शामिल है। जीआईएस में आने वाले अतिथियों को संपूर्ण वाग प्रिंट दिखाया जाएगा। भोपाल में जो स्टॉल लगाया जाएगा उसमें कई तरह के बाग प्रिंट को रखा जाएगा। ग्लोबल मार्केट और सरकार के मार्केटिंग पोर्टल से जुड़ने के कारण इसे शिल्पी विदेशों में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसका जीआई एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। जिसमें इसका प्रोडक्शन केवल धार में ही किया जा सकता है।

मेहमानों के लिए सजेंगे 52 जिलों के उत्पाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मेहमानों के लिए मप्र के 52 जिलों के उत्पाद सजाए जाएंगे। जैसे- भिंड, मुरैना- सरसों, श्योपुर अमरूद, ग्वालियर- सैडस्टोन टाइल्स, दतिया-गुड़, टीकमगढ़, निवाड़ी, बड़वानी अदरक, शिवपुरी-कपड़ा जैकेट, गुना, नीमच धनिया, अशोकनगर चंदेरी हैंडलूम, छतरपुर फर्नीचर, पन्ना-आंवला, सतना टमाटर, रीवा बांस, सीधी कालीन, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला कोदो कुटकी, उमरिया, आलीराजपुर- महुआ, बालाघाट- चिनौर चावल, सिवनी- सीताफल, नरसिंहपुर – तुअर दाल, सागर, विदिशा- कृषि उपकरण, मंदसौर- लहसुन, रतलाम-नमकीन, झाबुआ कड़कनाथ चिकन, खरगोन- मिर्च, बुरहानपुर-केला, बैतूल- सागौन, छिंदवाड़ा का संतरा आदि।

#एक #जल #एक #उतपद #जआईएस #म #नजर #आएग #धर #क #बग #परट #अतथय #क #बतएग #कस #हथ #स #ठपप #लगकर #तयर #करत #ह #Dhar #News
#एक #जल #एक #उतपद #जआईएस #म #नजर #आएग #धर #क #बग #परट #अतथय #क #बतएग #कस #हथ #स #ठपप #लगकर #तयर #करत #ह #Dhar #News

Source link