0

बोरवेल स्टार्टर चलाते समय किसान को लगा करंट: मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत; शिवपुरी के सेमरी गांव की घटना – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय कल्लू कुशवाह की करंट लगने से मौत हो गई है। वह रविवार शाम को अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। वह बोरवेल का स्टार्टर चालू कर रहा था। इस दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा।

.

परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगाें ने बताया कि कल्लू के पिता का नाम रामस्वरूप कुशवाह है। वह अपने खेत में नियमित रूप से काम करता था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

#बरवल #सटरटर #चलत #समय #कसन #क #लग #करट #मडकल #कलज #म #इलज #क #दरन #मत #शवपर #क #समर #गव #क #घटन #Shivpuri #News
#बरवल #सटरटर #चलत #समय #कसन #क #लग #करट #मडकल #कलज #म #इलज #क #दरन #मत #शवपर #क #समर #गव #क #घटन #Shivpuri #News

Source link